सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर क्षेत्र में राशन कार्डो को आनलाइन करने में हुई चूक का खामियाजा आज क्षेत्र के सैकड़ों कार्डधारक खाद्यान्न से वंचित हो गए हैं। इनमें शामिल अधिकांश गरीब तबके के परिवार परेशान हैं। पिछले दिनों यह समस्या उठाए जाने के बावजूद अभी तक हासिल सिफर है और महामारी के इस दौरान ये राशन कार्डधारक दर—दर भटकने को मजबूर हैं।
क्षेत्र में विभिन्न गांवों के करीब 672 कार्डधारक सस्ते गल्ले के राशन से वंचित हो चले हैं। वजह बताई जा रही है कि पूर्व में राशन कार्डों को आनलाइन कराने का जिम्मा ग्राम पंचायत अधिकारियों को सौंपा गया था। मगर कहीं आनलाइन में यूनिटें कट गई, तो कई कार्ड आनलाइन हो ही नहीं पाए। इस चूक का असर अब नये वित्तीय वर्ष में सीधे कार्डधारकों पर पड़ा है। उन्हें राशन मिलना बंद हो गया, क्योंकि उनका कोटा काट दिया गया। इससे ग्राम प्रधानों ने पिछले दिनों यह मामला उठाया और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा।
कोरोना अपडेट, अल्मोड़ा : 54 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
मगर अभी तक कुछ नहीं हो पाया। इधर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने फिर जिलाधिकारी को संयुक्त ज्ञापन भेजा है। जिसमें क्षेत्र में तत्काल कैंप लगाकर राशन कार्डों की गड़बड़ी दूर करने और उन्हें दुबारा सही तरीके से आनलाइन कराने की गुहार लगाई है, ताकि क्षेत्र के गरीब परिवारों को राशन मिल सके। ज्ञापन में विभिन्न गांवों के प्रधान सुरेंद्र रावत, भगत लाल आगर रौलकुड़ी, चम्पा देवी, शोभा देवी भंवरी, हेमन्ती देवी, शिव कोहली, सुरेन्द्र बोरा, विनोद बोरा, कैलाश जोशी, कुन्दन बोरा, सुनीता जोशी, मनोज आर्या आदि मौजूद रहे।
अल्मोड़ा : राशन की कालाबाजारी के आरोप में 04 के खिलाफ मुकदमा दर्ज !
Almora/Bageshwar: अल्मोड़ा में अवैध शराब के साथ पुलिस ने किए दो गिरफ्तार और बागेश्वर में दबोचा एक
Almora News: गीता मेहरा को मिला कांंग्रेस महासचिव का दायित्व, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत