Almora News : पूर्व दर्जा मंत्री पिलख्वाल ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से की मुलाकात, पूछी कुशलक्षेम ओर बंधाया ढांढस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल ने विकासखंड हवालबाग के गांव कुज्याड़ी में कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वह इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ हैं और कभी भी किसी किस्म की मुश्किल में हों तो उन्हें अवश्य बतायें।
पूर्व मंत्री ने कोराना काल में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी कुज्याड़ी की गीता देवी पत्नी हर सिंह कनवाल व विशन सिंह रावत पुत्र भूपाल सिंह पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जानकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
पिलख्वाल ने विकास खंड हवालबाग के ढैली कुज्याड़ी व ज्योली शिलींग व ज्योली बाजार का भ्रमण कर स्थानीय लोगों का भी हालचाल जाना। साथ ही कोराना काल में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन एवं सरकार इस महामारी में आम जनता के साथ है।

सरकार व संगठन का मुख्य उद्देश्य इस समय उत्तराखंड को इस महामारी से बाहर निकालना है। उत्तराखंड की जनता सुरक्षित रहे, जनता को कोई असुविधा न हो इस बात पर हमेशा उत्तराखंड व केन्द्र सरकार दृढ़ संकल्पित है।
पूर्व मंत्री के साथ भ्रमण में मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सिंह बिष्ट, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल बिष्ट, पूर्व महामंत्री कृष्णा सिंह, दिनेश जोशी, विशन सिंह कनवाल, राम सिंह, जमन सिंह, हिमाशु रावत, हरीश सिंह रावत, बहादुर सिंह सलाल, बबलू रावत आदि मौजूद रहे।
Almora : पांच महीने से बदहाल पड़ी नगर की जेल रोड, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने सांकेतिक प्रदर्शन कर चेताया
Almora : 9वीं व 11वीं कक्षा में बच्चों को फेल किए जाने का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया विरोध
Almora : कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर असंतोष, सीएम को ज्ञापन भेज उठाई विविध मांगें