सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधायक मनोज तिवारी ने आज नगर के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया कि जनता ने उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत दिलाई। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिस विश्वास के साथ जनता ने उन्हें विधानसभा में भेजा है, वे उस विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे और जन समस्याओं के निदान व क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे।
विधायक श्री तिवारी ने अल्मोड़ा के राजपुर, भयारखोला, मल्ला ओढ़खोला, जोशी खोला, तल्ला ओढ़खोला क्षेत्र का भ्रमण किया, जहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस भ्रमण में उनके साथ पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी समेत कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, प्रदेश सचिव परितोष जोशी, सभासद सचिन आर्या, संजय दुर्गापाल, राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व सभासद किशन लाल, रोहन कुमार, नीरज पवार, दीपक कुमार, सुमित कुमार, अमरेश पवार, शंकर कुमार, प्रमोद पवार, विनीत कुमार, हेम सती, आकाश महिवाल, नवीन बिष्ट, प्रशान्त पवार, मनीष पवार, अतुल कुमार, कपिल पारछ, तुषार कुमार, सुनील भोज, अनूप भारती, सोनू कुमार, विनोद कुमार, दीक्षांत पवार, उदय भारती, राजकुमार व कुक्की आदि उपस्थित रहे।