⏩ रानीखेत वेटरन ने दर्ज की जीत
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
यहां नर सिंह स्टेडियम में एरो स्पोर्ट्स कल्ब के संस्थापक स्व. इदरीश बाबा की स्मृति में सद्भावना फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का समापन हो गया है। आज हुए मुकाबले में रानीखेत वेटरन ने अल्मोड़ा वेटरन पर पांच गोल से जीत दर्ज की।
मैच में मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन व ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। साथ ही पुरुस्कार वितरण भी किया गया। इस मौके पर मनीष चौधरी, किशन जलाल, अगस्त लाल साह, विनय तिवारी, मदन कुवारबी, राज अधिकारी, भूपाल जोशी, हरीश भगत सद्भावना प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्य कुंदन बिष्ट तथा भाष्कर बिष्ट ने विचार रखे।
वक्ताओं ने कहा कि स्व. इदरीश बाबा उत्तराखण्ड फुटबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रहे थे। उनके जीवित रहते पांच दशक से कुमाऊं जनपद प्रदेश स्तर तथा रानीखेत के क्षेत्रों में फुटबॉल टूर्नामेंट हमेशा हुआ करते थे। स्व० बाबा का मुख्य उद्देश्य हमेशा नगर रानीखेत के नए यूथ बॉयज को फुटबॉल गेम के लिए प्रेरित करके प्रदेश तथा नेशनल लेवल के लिए खिलाड़ी तैयार करना होता था।
इसके साथ ही उनका सपना सदैव रानीखेत फुटबॉल एरो क्लब, जो उत्तराखण्ड में विशेष टूर्नामेंट पर मिसाल मानी जाती थी, उसे साकार रखना था। जिस कारण उनके चाहने वाले खेल प्रेमियों ने स्व० इदरीश बाबा सद्भावना मैच स्मृति को सदैव बनाने रखने के प्रयास किये हैं। इस मौके पर आयोजन समिति ने सभी खिलाडीयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निर्णायकों में जगदीश कोरंगा, नीरज बिष्ट एवम राजू शामिल रहे। आयोजन समिति ने नरसिंह स्डेडियम की उपलब्धता के लिए ब्रिगेडियर आई एस सेमियाल तथा सूबेदार मेजर दीवान सिंह का आभार जताया। इस मौके पर स्व० बाबा से जुड़े खिलाडीयों में मुकेश साह, किरन साह, अनिल बर्मा, शंकर टम्टा, दान सिंह भसौडा़, प्रकाश आर्या तथा आयोजन समिति के कुन्दन बिष्ट, भाष्कर बिष्ट, यतीश रौतेला, उमेश बिष्ट, मनमोहन देव, सूरज आर्या, कमालुद्दीन, राजेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।