हल्द्वानी | सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं, इस बार भी दि मास्टर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पनियाली के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। 12वीं में छात्रा जिया जोशाल ने 91% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अनुराग सिंह ने 84% अंको के साथ द्वितीय जबकि प्रसान्त रजवार ने 83.50% अंको के साथ तृतीय प्राप्त किया।
इसके अलावा 10वीं में छात्रा किरन पारगायी ने 94% अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सुमित सिंह ने 93% अंको के साथ द्वितीय जबकि असतित्व सक्सैना 89.20% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दि मास्टर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, विद्यालय निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया व प्रबंधक चन्दन सिंह रैक्वाल एवं अकादमिक निदेशक नेहा बिष्ट रैक्वाल तथा प्रधानाचार्य रमेश मेहरा व समस्त स्टॉफ ने विद्यार्थियों को सफल परिणाम के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।