हल्द्वानी : बेस हॉस्पिटल की सीटी स्कैन-डिजिटल एक्सरे मशीन 15 दिनों से ठप

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी (Soban Singh Jeena Base Hospital Haldwani) का सीटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे मशीन…

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी (Soban Singh Jeena Base Hospital Haldwani) का सीटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे मशीन पिछले 15 दिनों से ठप पड़ा है, इस कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जानकारी है कि सीटी स्कैन के एनुअल मेंटेनेंस का भुगतान नहीं होने के कारण एजेंसी मशीन को ठीक नहीं कर रही है, दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन जल्द व्यवस्था को ठीक करने का दावा कर रहा है।

सीटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे मशीन पिछले 15 दिनों से ठप

नैनीताल जिले के लोगों के लिए सीटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे की सुविधा केवल हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल और सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपलब्ध है, बेस हॉस्पिटल में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन पिछले 15 दिनों से सीटी स्कैन मशीन और डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने के कारण मरीजों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, पहाड़ और दूरदराज से आने वाले मरीज निजी हॉस्पिटल में टेस्ट कराने को मजबूर हैं।

बेस अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया…

बेस अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन ठीक करने के लिए एजेंसी को पत्र के साथ-साथ फोन से भी अवगत कराया गया है। तकनीकी दिक्कत के चलते पार्ट बाहर से आने हैं, जिसके कारण एक्सरे मशीन की मरम्मत नहीं हो पा रही है। इसके अलावा सीटी स्कैन को ठीक करने वाली कंपनी का एनुअल मेंटेनेंस फीस का कुछ भुगतान बकाया है। इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है, साथ ही कंपनी से भी संपर्क बनाया गया है जिससे सीटी स्कैन मशीन को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके। फिलहाल, उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन के लिए आने वाले मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।

सावधान : भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, डीएम नैनीताल ने दिए दिशा—निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *