अल्मोड़ा न्यूज: धरना, नारेबाजी व सभा से सुर्खियों में आया मल्ला महल प्रकरण, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार पर ऐतिहासिक धरोहर को बर्बाद करने का आरोप, देखें वीडियो

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां मल्ला महल के संरक्षण कार्य के तहत हो रहे निर्माण को लेकर अब आक्रोश बढ़ने लगा है। ऐतिहासिक धरोहर के कार्य में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां मल्ला महल के संरक्षण कार्य के तहत हो रहे निर्माण को लेकर अब आक्रोश बढ़ने लगा है। ऐतिहासिक धरोहर के कार्य में मनमानी का आरोप लगाया जा रहा है। विरोध में एकजुट हुए कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को गांधी पार्क में धरना—प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की मिलीभगत से अल्मोड़ा मल्ला महल में मनमाना कार्य हो रहा है। इस मिलीभगत की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
अपरान्ह करीब एक बजे मल्ला महल प्रकरण पर एकजुट संगठनों के लोग गांधी पार्क में एकत्रित हुए। जहां जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया और नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में सभा हुई। जिसमें वक्ताओं ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पर अल्मोड़ा की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर को सुनियोजित तरीके से बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ध्यान खींचने के बाद भी चुप्पी से यह साबित हो गया है कि त्रिवेंद्र सरकार अल्मोड़ा की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को निहित स्वार्थों के लिए ध्वस्त करने की साजिश कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार पर नौकरशाह पूरी तरह हावी हैं। यही वजह है कि अल्मोड़ा के विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष समेत तमाम जनप्रतिनिधियों को अपमानित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति अब बर्दाश्त नहीं की जा सकती। वक्ताओं ने इस प्रकरण पर जनता द्वारा दिए गए प्रतिवेदनों पर गहरी चुप्पी साधने के लिए प्रदेश सरकार की घोर निंदा की। इस बात का भी घोर विरोध किया कि सरकार द्वारा गुपचुप तरीके से ट्रस्ट बनाकर इस ऐतिहासिक धरोहर को निजी स्वार्थी तत्वों के हाथों सौंपने की साजिश की जा रही है।
इस धरना—प्रदर्शन के जरिये मल्ला महल में हो रहे निर्माण व संरक्षण कार्यवाही की उच्च स्तरीय जांच कराने, धरोहर के संरक्षण के नाम पर मल्ला महल में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करने, मल्ला महल से जुड़ी योजना व कार्यवाहियों को सार्वजनिक करने, इतिहासविदों, विशेषज्ञों व अनुभवी व्यक्तियों की कमेटी बनाकर प्रकरण की समयबद्ध जांच कराने, मल्ला महल की पूरी व्यवस्था केंद्रीय पुरातत्व विभाग एवं सांस्कृतिक विभाग को सौंपे जाने तथा ऐतिहासिक धरोहरों को भव्य संग्रहालय बनाने की पुरजोर मांग की गई।
सभा को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, छावनी परिषद उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता पांडे, व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष दीप लाल साह, पूर्व जिला महामंत्री मनीष जोशी, सालम समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मल रावत, लोक कलाकार महासंघ अध्यक्ष गोपाल चम्याल, अख्तर हुसैन, उत्तराखंड किसान सभा के जिला संयोजक दिनेश पांडे, उत्तराखंड क्रांतिदल के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, पूर्व छात्रसंघ सचिव व ग्राम प्रधान दुगाल खोला चंदन सिंह रावत आदि ने संबोधित किया जबकि धरने में विभिन्न संगठनों के प्रताप सिंह सत्याल, धीरेंद्र पंत, मुन्नी प्रसाद, हीरा देवी, वंदना कोहली, भानु, जया पांडे, भारत रत्न पांडे, दीवान धपोला, वैभव वैष्णव समेत कई लोगों ने भाग लिया। धरने का संचालन उलोवा महामंत्री पूरन चंद्र तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *