मंदिर का महंत निकला वन्य जीव तस्कर, 01 लाख की गुलदार खाल के साथ गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़ यहां एसओजी, पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंदिर के महंत को एक…

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़

यहां एसओजी, पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंदिर के महंत को एक लाख कीमत की गुलदार के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ वन ​अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि वन्य जीव जन्तु की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान में आज एसओजी, जनपद पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मड़खड़ायत के कफलाड़ी में कपलेश्वर महादेव मन्दिर के पास बने आश्रम की तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी महन्त चन्दन गिरी पुत्र सरस्वती गिरी निवासी मड़खड़ायत पिथौरागढ़ उम्र 66 वर्ष, को 01 गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड अपडेट : यहां पिकनिक मनाने गए थे तीन दोस्त, हाथी के हमले में एक की मौत

आरोपी से गुलदारों के मारे जाने तथा खाल तस्करी के सम्बन्ध में सघन व विस्तृत पूछताछ की जा रही है। खाल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 लाख रूपये आकी गयी है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ में वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2/9/39/49B/50/51 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वन्य जीव तस्करी से जुड़े लोगो के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है ।

Uttarakhand : यहां पति से विवाद के बाद तीन बच्चों के साथ मां ने लगा दी नहर में छलांग, तीन वर्षीय बच्ची की मौत

Uttarakhand : यहां दबंगों ने दुकान में घुसकर की लूट और मारपीट, देखें लाइव वीडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *