भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी का लालकुआं में नहीं चला जादू, सभा स्थल पर पड़ी रही खाली कुर्सियां

लालकुआं। यहां लालकुआं में भाजपा के स्टार प्रचारक व दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का जादू नहीं चल पाया, दरअसल पूर्वांचल के मतदाताओं…

लालकुआं। यहां लालकुआं में भाजपा के स्टार प्रचारक व दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का जादू नहीं चल पाया, दरअसल पूर्वांचल के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए लालकुआं के 25 एकड़ मैदान पर मनोज तिवारी का कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन कार्यक्रम में पूर्वांचल समाज के लोगों ने कोई खास दिलचस्पी नहीं ली। कार्यक्रम स्थल पर लगी अधिकतर कुर्सियां खाली पड़ी रही।

बताते चलें कि लालकुआं विधानसभा में पूर्वांचल क्षेत्र के मतदाता काफी संख्या में हैं पिछली बार पूर्वांचल के लोगों ने भाजपा को जमकर वोट देकर विजयी बनाया था लेकिन बीते पांच वर्षो से हुई लगातार अनदेखी के बाद से ही पूर्वांचल समाज के लोग नाराज है।

वहीं इधर वर्तमान में लालकुआं विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट पर्वती क्षेत्र से आते हैं लेकिन इस बार परिस्थितियां बदली हुई प्रतीत होती दिख रही है एक तो पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों में विधायक को लेकर नाराजगी है वहीं दूसरी और निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान भाजपा से बगावत करके चुनावी मैदान में हैं साथ ही पूर्वांचल का एक बड़ा वोट बैंक उनके साथ भी है एक महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत भी पूर्वांचल समाज के वोटों में सेंध लगाने का कार्य कर रहे हैं जिसको लेकर कल उनकी एक बैठक होनी है।

भाजपा की कोशिश पूर्वांचल समाज के मतदाताओं को साधने की थी इसी उद्देश्य को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन कार्यक्रम से पूर्वांचल समाज के अधिकांश लोगों ने दूरी बनाए रखी जिस कारण एक तरह से सभा फ्लाप साबित हुई। पूर्व में भी मनोज तिवारी का कार्यक्रम रखा गया था जिन्हें देखने के लिए लोग एकत्रित हुए थे लेकिन उनके ना आने के बाद लोगों में काफी मायूसी देखने को मिली थी।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा ने लालकुआं के पवन चौहान समेत 7 लोगों को किया निष्कासित

उत्तराखंड हादसा : बर्फ में फिसलकर खाई में गिरा वाहन, असम राइफल्स के जवान की मौत, चार घायल

Uttarakhand Breaking : शराब के नशे में खाने के दौरान हुई बहस, बड़े भाई को घोंप दिया चाकू, मौत

देखें वीडियो (हल्द्वानी) : शादी समारोह पार्टी में हरदा ने जमकर लगाए ठुमके, कहा- BJP महंगाई-बेरोजगारी पर करें बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *