Bageshwar News: शहीद वीर सैनिकों का सम्मान, शौर्य सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न दिए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से 15 अगस्त तक शहीद वीर सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित करने…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से 15 अगस्त तक शहीद वीर सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित करने का ​क्रम यहां जारी है। आज शहीद सिपाही चंदन सिंह शाही के परिजनों को सम्मानित किया गया।

शहीद चंदन सिंह शाही 20 कुमाऊं में कार्यरत थे। वर्ष 1999 में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए। उनकी पत्नी नंदी शाही को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। शहीद सिपाही पूरन चंद्र एक नागा में थे। जो ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए। उनकी पत्नी निर्मला देवी को सम्मानित किया गया। इसी तरह हवलदार गोविंद सिंह नौ कुमाऊं में थे। जो वर्ष 2009 में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए। उनकी पत्नी नीमा देवी को सम्मानि किया गया।

एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल वीके उप्रेती व एडम ऑफिसर कर्नल रवींद्र भंडारी के निर्देश पर सूबेदार मेजर विक्रम कुमार श्रेष्ठ, नायब सूबेदार लछम राम व एनसीसी कैडेटों ने शहीदों के घर जाकर शौर्य सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। जिले में कुल 115 शहीद वीर सैनिकों के परिजनों को उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा। वीर नारियों के घर में उपलब्ध नहीं होने कारण उनके परिवार के लोगों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *