रामलीला मंचन: अल्मोड़ा के ‘सरकार की आली’ और ‘कर्नाटकखोला’ में सीता स्वयंवर व परशुराम—लक्ष्मण संवाद ने खींचे दर्शक, पात्रों के जीवंत अभिनय ने बटोरी दर्शकों की तालियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां कर्नाटकखोला तथा सरकार की आली में रामलीला का शानदार मंचन जारी है। शनिवार रात तृतीय दिवस की रामलीला में दोनों जगह सीता…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां कर्नाटकखोला तथा सरकार की आली में रामलीला का शानदार मंचन जारी है। शनिवार रात तृतीय दिवस की रामलीला में दोनों जगह सीता स्वयंवर व परशुराम—लक्ष्मण संवाद खासे आकर्षण रहे। सुंदर वेशभूषा में सजे पात्रों ने सजीव अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रामलीला का शानदार मंचन जारी है।

सरकार की आली: नगर की लोअर माल रोड से सटी ग्रामसभा ‘सरकार की आली’ में शनिवार रात तीसरे रोज की रामलीला में कलाकारों ने जीवंत अभिनय किया। गत दिवस खासतौर से सीता स्वयंवर व परशुराम—लक्षमण संवाद के प्रसंग लोगों के खासे आकर्षण का केंद्र रहा। पात्रों के सुंदर अभिनय से इन प्रसंगों ने दर्शकों को एकटक मंच पर निगाहें टिकाए रखने को मजबूर किया। वहीं बार—बार दर्शकों की तालियां बटोरी।

इससे पूर्व विधिवत तीसरे रोज की रामलीला का दीप प्रज्वलन व आरती से शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि रामलीला मंचन बड़ा कार्य है। इससे विविध प्रसंगों से सीख लेकर अच्छे कार्यों का अनुसरण करने का आह्वान किया।
सरकार की आली के पात्र

चंद्रा आर्या—राम, कविता बोरा—लक्ष्मण, मीनाक्षी आर्या—सीता, परशुराम—आनंद बोरा, आशुतोष साह—रावण, अमित बिष्ट—विश्वामित्र, हेम चंद्र पांडे—जनक, योगेश जोशी—सुनयना, गौरव—वाणासुर की भूमिका निभाई जबकि सीता स्वयंवर में देश—देश के राजाओं की भूमिका में दीप चंद्र तिवारी, पूरन पांडे, शैलेंद्र तिवारी, मानस तिवारी आदि ने अभिनय किया, जबकि नवल बिष्ट व शुभम जोशी ने द्वारपाल, सीता की सहेलियों में कुमकुम, विशाखा, तनीषा, भारती, आंचल, गीतिका ने सुंदर अभिनय किया। पर्दे के पीछे यश नेगी मेकअप मैन का कार्य संभाले हैं।

कर्नाटकखोला: अल्मोड़ा के कर्नाटकखोला में शनिवार रात तृतीय दिवस की रामलीला में सीता स्वयंवर, रावण-बाणासुर संवाद तथा परशुराम-लक्ष्मण संवाद मुख्य आकर्षण रहे। जिनमें विभिन्न कलाकारों ने शानदार अभिनय के जरिये दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। सुंदर व आकर्षक अभिनय ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। कर्नाटकखोला की रामलीला का आनलाइन लाइव भी दिखाया जा रहा है।

इससे पहले तीसरे दिन की रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पूर्व रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। अपने सम्बोधन में सांसद ने कहा कि समिति के संस्थापक/संयोजक बिट्टू कर्नाटक के प्रयासों से रामलीला का भव्य आयोजन अद्वितीय एवं प्रसशंनीय है। उन्होंने कहा कि रामलीला से समाज में फैली बुराईयों को दूर कर अच्छाईयों को ग्रहण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बिट्टू कश्यप द्वारा किया गया।
कर्नाटकखोला में प्रमुख पात्र

दिव्या पाटनी—राम, शगुन त्यागी—लक्ष्मण, किरन कोरंगा—सीता, कपिल मल्होत्रा—जनक, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक—रावण, जितेन्द्र काण्डपाल—बाणासुर, अनिल रावत—परशुराम, मनीष जोशी—विश्वामित्र। इनके अलावा सीता स्वयंवर के प्रसंग में देश-विदेश के राजाओं के रूप में कलाकार दीपक काण्डपाल, अमर बोरा, दीप जोशी, दीपक गोस्वामी, संजय कनवाल, मनीष व गौरव अवस्थी आदि अभिनय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *