HomeUttarakhandAlmoraAlmora: पुलिस परिवार के नन्हे बच्चों ने पेंटिंग से दिखाया देशभक्ति का...

Almora: पुलिस परिवार के नन्हे बच्चों ने पेंटिंग से दिखाया देशभक्ति का जज्बा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां पुलिस परिवार के नन्हे बच्चों ने अपने कोमल हाथों से सुंदर पेंटिंगें बनाई। तिरंगा ध्वज से संबंधित उनकी ये मनमोहक पेंटिंगें नन्हे बच्चों की देशभक्ति की सोच को बयां कर रही थी। इन पेंटिंगों का अवलोकन करने वाले हर किसी व्यक्ति ने प्रशंसा की।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत UPWWA की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से UPWWA की जिला अध्यक्ष एवं एसएसपी अल्मोड़ा की धर्मपत्नी रितु राय के निर्देशन में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस परिवार के बच्चों की पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें पुलिस परिवार के नन्हे-मुन्ने बच्चों को ‘हर घर तिरंगा’ थीम दी गई और इस पर आधारित पेंटिंग के लिए कहा गया।

बच्चों ने बड़े उत्साह व उमंग से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कोमल हाथों से देशभक्ति व तिरंगा झंडा से विविध पेंटिंगें उकेरी। नन्हें हाथों से बनी इन पेंटिंगों के जरिये बच्चों ने देशभक्ति की अपनी सोच उजागर की और सबका मन मोह लिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub