सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां इंद्रानगर से लापता हुई नाबालिग युवती की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या का पूरा खुलासा हो गया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हत्यारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हत्या से पूर्व आरोपियों ने युवती के साथ दरिंदगी दिखाते हुए उसकी न केवल अस्मत लूट ली, बल्कि युवती के दुपट्टे से ही उसका गला दबा उसकी हत्या को भी अंजाम दे डाला। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
घटनाक्रम के अनुसार रेशमा पत्नी मौ. सलीम निवासी मौहम्मदी मस्जिद, छोटी रोड, इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा, नैनीताल ने गत 30 सितंबर को दर्ज तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र-15 वर्ष गत 29 सितंबर को शाम करीब 5 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है। तब से घर वापस नहीं आई। जिस पर पुलिस ने थाना हाजा में मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु विवेचना उनि सादिक हुसैन को सौंपी।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि आपरेशन स्माइल अभियान के तहत थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गुमशुदा की बरामदगी हेतु 03 तीन टीमें गठित की गई। सर्विलांस टीम की भी मदद ली गयी। उक्त टीमों द्वारा थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत गौजाजाली, इन्द्रानगर छोटी बड़ी लाईन, समस्त बगीचे, गौजाजाली, बरेली रोड के आस—पास के लगभग 100 से 125 सीसीटीवी कैमरे खंगाल दिये गये। मुखबिरों को सजग करते हुए पोस्टर भी चस्पा कर कार्यवाही अमल में लायी गयी। इसके अतिरिक्त गौला रोखड़ के आस—पास आने—जाने वाले लोगों से गुमशुदा का फोटो दिखाकर पूछताछ की गई।
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ में दो संदिग्ध मौ. दानिश पुत्र मौ. दिलशाद, निवासी वार्ड नंबर 31, मौहम्मदी चौक, इन्द्रानगर, थाना वनभूलपुरा, जिला नैनीताल तथा जीशान पुत्र नसीम अन्सारी, निवासी एक मीनार के सामने, बड़ी रोड, इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल गुमशुदा के साथ 29 सितंबर को घूमते हुये देखे गये। दोनो संदिग्धों को थाना हाजा पर लाकर सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी दानिश ने बताया कि उसका गुमशुदा से पूर्व से प्रेम प्रसंग रहा है। 29 सितंबर को दानिश ने अपने दोस्त यानी सह अभियुक्त जिशान को बोला था कि वह गुमशुदा को बताना कि दानिश तुम्हें हिमालय स्कूल के सामने सड़क पार बनी पुलिया के नीचे बुला रहा है। गुमशुदा उससे (दानिश) प्यार करती है, अतएव बुलाने पर आ जायेगी। दानिश ने जिशान को बोला कि वह उसी पुलिया के नीचे मिलेगा।
जिशान को गुमशुदा छोटी रोड पर मिली। जिसको रजा मस्जिद होते हुए दानिश से मिलाने के बहाने व बहला—फुसलाकर सड़क पार पुलिया के नीचे ले आया। वहां पर दानिश पहले से मौजूद था। फिर दानिश ने गुमशुदा के साथ जबरदस्ती कर शारीरिक सम्बन्ध बनाये। फिर दानिश ने जिशान से भी गुमशुदा से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कहा, तो युवती ने जीशान से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मना कर दिया। फिर दानिश ने गुमशुदा के हाथ पकड़े और जिशान ने भी उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। शारीरिक सम्बन्ध बनाने के पश्चात गुमशुदा बोली कि वह यह बात अपने घर में अपनी मम्मी को बता देगी और तुम दोनों को जेल भिजवायेगी। आरोपियों ने बताया कि फिर डर के मारे दोनों ने युवती को जान से मारने की ठानी। जिशान ने गुमशुदा के हाथ पकड़े एवं दानिश ने गुमशुदा के दुपट्टे को फाड़कर व पतला रस्सी नूमा बनाकर उसका गला घोंट दिया।
फिर दोनों ने गुमशुदा को उठाकर गौला जंगल की तरफ गन्दे पानी के नाले में फेंक दिया। जिसको दोनों ने जूट के गद्दे से दबा दिया था, जिससे किसी को पता न चल पाये। दोनों ने गुमशुदा के कपड़े आधी फटी हुई चुन्नी, पलाजो, अण्डरवियर व चप्पल जहां गुमशुदा का शव नाले मे डाला था उससे कुछ दूर पहले झाड़ी में फेंक दिया था तथा उसका मोबाईल भी तोड़कर गन्दे पानी के नाले में डाल दिया था। आरोपियों की निशादेही पर मृतका का शव हिमालय स्कूल के सामने गौला के जंगल में बह रहे गन्दे नाले से बरामद कर लिया गया। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये एवं पंचायतनामा की कार्यवाही कर मृतका के शव को चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने हेतु मोर्चरी भेजा गया। मृतका के शव के बरामदगी के आधार पर अभियोग में तमाम धाराओं की बढ़ोत्तरी कर दी गई।
गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा उनि प्रमोद पाठक, उनि दीवान सिंह बिष्ट, कुसुम रावत, अमर पाल, कानि. संजय साहनी, अमनदीप सिंह, दिलशाद हुसैन, मदन सिंह, हरिकृष्ण मिश्रा, सुनीता सीपाल, पुनीता पाठक शामिल रहे। विवेचना एसआई सादिक हुसैन ने की।