HomeCrimeबाप रे: युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर इसलिए उतार दिया सहेली...

बाप रे: युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर इसलिए उतार दिया सहेली को मौत के घाट

पलवल। हरियाणा के पलवल में एक सहेली ने अपने ब्वायफे्रंड के साथ मिलकर अपनी ही सहेली को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल पुलिस के अनुसार हत्यारोपी सहेली के शक था कि सहेली ऋतु कहीं उसकी आशिकी के बारे में न बता दे। इसी आशंका से उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऋतु को गला घोटकर मार डाला और लाश को आगरा कैनाल के पास झाड़ियों में फेंककर भाग निकले। लेकिन कहते हैं न अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो कोई न कोई सबूत छोड़ ही जाता है। पुलिस भी सूंघते सूंघते हत्यारिन सहेली तक जा ही पहुंची। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसके प्रेमी की तलाश जारी है।

मृतका ऋतु के पिता रमेश चंद्र ने पलवल पुलिस को बेटी की हत्या की तहरीर सौंप दी। पुलिस को मृतका ऋतु का शव बरामद हुआ था। उसके पिता रमेश चंद्र ने उसकी शिनाख्त करते हुए बताया कि ऋतु बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा थी और गुरूवार को वह अपनी सहेली ज्योति के साथ कालेज के लिए निकली थी। पुलिस ने ऋतु के शव को पोस्टमार्टम कराया और ज्योति को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया। सख्ती से हुई पूछताछ के आगे ज्योति टूट गई और उसने ऋतु की हत्या की सारी कहानी पुलिस के सामने सुना दी। उसने बताया था कि ऋतु उसके प्रेम प्रसंग के बारे में सबकुछ जानती थी और उसे शक था कि किसी दिन वह उसके माता पिता के सामने यह बात बता देगी। इसीलिए उसने ऋतु को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments