हल्द्वानी : नमामि गंगे के अंतर्गत आयोजित किया गया गंगा स्वच्छता पखवाड़ा

हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नमामि गंगे में मनाए जा रहे गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी, तराई…

हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नमामि गंगे में मनाए जा रहे गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, संदीप कुमार सदस्य सचिव नमामि गंगे द्वारा आज बुधवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत वन परिसर शीशम बाग में उपस्थित जन समूह द्वारा सदस्य सचिव के साथ गंगा तटीय स्थानों को साफ सुथरा रखने, लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने, गंगा में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, कपड़े के थैले का प्रयोग करने, गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनाने, गंगा में पूजा सामग्री व कैंमिकल से बनी मूर्तिया विसर्जित न करने, बची हुई पूजा सामग्री को खाद के रूप में प्रयोग करने तथा शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने का संकल्प लिया गया।

उत्तराखंड : ऋषिकेश विधानसभा से विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल ने संस्कृत में ली मंत्री पद की शपथ

इस प्रकार गंगा स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली गई एवं उपस्थित जन मानस, गो क्लीन गो ग्रीन, सुचेतना संस्था के पदाधिकारी/सदस्य द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में अपना अमूल्य सहयोग दिया गया। उक्त संस्थाओं तथा देवभूमि एकेडमी, आनंदा एकेडमी, समित पब्लिक स्कूल, केवीएम पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी के शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों, प्रभागीय वनाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त तथा सैकड़ों वन कर्मियों द्वारा संयुक्त रुप से स्वच्छता का संदेश देने के लिए शीशमबाग परिसर से कैंसर हॉस्पिटल तक तथा वापस हीरा नगर होते हुए वन परिसर तक पदयात्रा/झंडा यात्रा की गई। साथ ही रन फॉर प्लास्टिक कार्यक्रम के अंतर्गत हल्द्वानी शहर से प्लास्टिक एकत्र कर सफाई की गई। इस कार्यक्रम में गो क्लीन गो ग्रीन द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।

लालकुआं : रेलवे की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 31 वर्षीय युवक, दर्दनाक मौत

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी संदीप कुमार, नगर आयुक्त, पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, उप प्रभागीय वन अधिकारी गौला एवं खटीमा ध्रुव सिंह मर्तोलिया, शिवराज चंद, वन क्षेत्राधिकारी गौला आर. पी. जोशी, पार्षद हीरा नगर, मधुकर श्रोत्रीय, मनोज नेगी संस्थापक को क्लीन गो ग्रीन, फादर डेरीस पिंटू संस्थापक सुचेतना, विद्यार्थी, शिक्षिकाऐ एवं वन विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में पूरे मनोयोग के साथ प्रतिभाग करते हुए आम जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं गो क्लीन गो ग्रीन के सदस्यों को प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए।

पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, आठ मंत्रियों ने भी ली शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *