20 सितंबर से होगा प्रसिद्ध अल्मोड़ा नंदादेवी मेले का आगाज

👉 मंदिर समिति ने बैठक कर शुरू किया तैयारियों का सिलसिला👉 मेले को भव्य व आकर्षक बनाने का लिया निर्णय सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां ऐतिहासिक…

20 सितंबर से होगा प्रसिद्ध अल्मोड़ा नंदादेवी मेले का आगाज

👉 मंदिर समिति ने बैठक कर शुरू किया तैयारियों का सिलसिला
👉 मेले को भव्य व आकर्षक बनाने का लिया निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां ऐतिहासिक एवं पौराणिक नंदादेवी मेले का आगाज अगले माह की 20 तारीख को होगा। नंदादेवी मंदिर समिति ने इसकी तैयारी बैठक करते हुए कार्यक्रमों की रुपरेखा तय कर दी और मेले को भव्य व आकर्षक बनाने का निर्णय लिया है।

नंदादेवी मंदिर समिति की आगामी सितंबर माह में आयोजित होने वाले मां नंदादेवी मेले की तैयारी बैठक आज गीता भवन में हुई। जिसमें नंदादेवी मेले की रुपरेखा तय करते हुए बताया गया कि यह मेला 20 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित होगा और अंतिम रोज यानी 27 सितंबर, 2023 को मां नंदा—सुनंदा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह भी स्पष्ट किया कि अष्टमी का मेला 23 सितंबर को होगा। इससे पहले बैठक में सभी सदस्यों के समक्ष समिति के कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट ने आय—व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

बैठक में मेले को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए चर्चा हुई और निर्णय लिया कि इसके लिए उत्तराखंड के नामी कलाकारों को मेले में आमंत्रित किया जाएगा। मेले के कार्यक्रम दो जगहों नंदादेवी मंदिर परिसर एवं एडम्स इंटर कालेज के प्रांगण में होंगे। मेले की विधिवत तैयारी के लिए अलग—अलग समितियां गठित कर दायित्व सौंपने के निर्णय लिया गया। इसके लिए आगामी 20 अगस्त को अपराह्न 03 बजे से बैठक आहूत की जाएगी। बैठक में मनोज वर्मा जीवन नाथ वर्मा, मनोज सनवाल, दिनेश गोयल, निर्मल जोशी, तारा चंद्र जोशी, किशन गुरुरानी, जीवन गुप्ता, दिनेश साह, अनूप साह, अर्जुन बिष्ट, चंद्र प्रकाश वर्मा, हरीश बिष्ट, ललित पंत, महेंद्र बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, रमेश लोहनी, राजेश पालनी, कुलदीप मेर, रवि गोयल, गोविंद मिश्र आदि कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *