देहरादून/हल्द्वानी। प्रगतिशील किसान संगठन के प्रयासों ने रंग लाना शुरू कर दिया है। विद्युत नियामक आयोग ने किसानों खासकर डेयरी संचालकों को बिजली की दरों में राहत दी है।
यह जानकारी देते हुए प्रगतिशील किसान संगठन के प्रदेश सचिव राजेश मधुकांत सिलोड़ी ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग ने पशुपालकों की मांग पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए पशुपालक किसानों को बिजली के बिलों में राहत देने का निर्णय दिया है। अब पशुपालकों को व्यवसायिक के बजाए घरेलू बिल की दरों पर ही विद्युत बिलों का भुगतान करना होगा।
उन्होंने बताया कि 4 किलोवाॅट तक की विद्युत भार की डेयरी और 600 यूनिट प्रतिमाह तक पशुपालकों को इस फैसले का लाभ मिलेगा।
देहरादून ब्रेकिंग : डेयरी व पशुपालकों से अब विद्युत विभाग वसूलेगा घरेलू दरों से बिल,विद्युत नियामक आयोग का फैसला
देहरादून/हल्द्वानी। प्रगतिशील किसान संगठन के प्रयासों ने रंग लाना शुरू कर दिया है। विद्युत नियामक आयोग ने किसानों खासकर डेयरी संचालकों को बिजली की दरों…