कोरोना विस्फोट, एक साथ 85 छात्र—छात्राओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट नैनीताल जनपद के आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय गंगरकोट, सुयालबाड़ी ​में आज नए साल की शुरूआत कोरोना विस्फोट के साथ हुई…

  • अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट

नैनीताल जनपद के आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय गंगरकोट, सुयालबाड़ी ​में आज नए साल की शुरूआत कोरोना विस्फोट के साथ हुई है। यहां एक साथ 85 छात्र—छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जबरदस्त हड़कंप मच गया है। आनन—फानन में स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रभावितों को आइसोलेटेड कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि 29 व 30 दिसंबर को प्राचार्य सहित कुल 11 छात्र—छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से ​यहां रह रहे समस्त छात्र—छात्राओं की सेंपलिंग की गई। आज जब रिपोर्ट आई तो हर कोई हैरान रह गया। यहां कुल 85 बच्चों में कोविड की पुष्टि हुई है। ज्ञात रहे कि यहां कुल 496 छात्र—छात्राएं हैं। माना जा रहा है कि बच्चों के एक—दूसरे के संपर्क में आने से कोविड संक्रमण फैला है। मामले की पुष्टि नोडल प्रभारी कोविड 19 मदन गिरि गोस्वामी व गिरीश चंद्र पांडे व अन्य स्वास्थ्य महकमे के लोगों की है।

लगातर रख रहे नजर, ओमिक्रॉन की जांच के लिए जीनॉम सिक्वेंसिंग के लिए दून भेजे जायेंगे सेंपल : सीएमओ

सीएमओ नैनीताल भागीरथी जोशी ने भी मामले की पुष्टि करते हुए सीएनई को बताया कि सभी बच्चों को आइसोलेट ​किया जायेगा। इनमें से स्वस्थ बच्चों को अलग कर दिया जायेगा। पहले जो आठ संक्रमित आये थे, उन्हीं के संपर्क में आने से यहां कोरोना संक्रमण फैला है। बच्चों में हल्की खांसी के लक्षण देखे गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को आवश्यक दवाएं दी जायेगी और स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जायेगी। यह बच्चे किसी विदेशी यात्री से नहीं मिले हैं। इसलिए फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि यह कोविड 19 संक्रमित हैं या ओमिक्रॉन। बाद में सैंपल दून लैब बाद में भेजे जायेंगे। जिसके बाद पूरी स्थिति साफ हो जायेगी। सीएमओ ने कहा कि हालांकि फिलहाल तो यह बच्चे केवल कोविड पॉजिटिव माने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *