अल्मोड़ा: अगर आप इन लोगों में हैं, तो इन्हीं पर है पुलिसिया नजर

— सिर्फ सड़क नहीं, गली—गली, राह—राह घूम रही पुलिस की निगाह— इस माह अब तक 750 पर कार्रवाई, 3.84 लाख जुर्माना वसूला सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर…

— सिर्फ सड़क नहीं, गली—गली, राह—राह घूम रही पुलिस की निगाह
— इस माह अब तक 750 पर कार्रवाई, 3.84 लाख जुर्माना वसूला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर समेत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ​अराजक/शरारती तत्वों, उत्पात मचाने वालों, नशाखोरी, नशा तस्करी करने वालों व नियमों को ताक में रखने वालों पर पुलिस की निगाहें गढ़ी हैं। ऐसे लोग कभी भी कहीं भी पुलिस गिरफ्त में आ सकते हैं, क्योंकि नियमित चेकिंग के अलावा पुलिस ने औचक चेकिंग का एक अलग जाल बिछाया है। यह औचक चेकिंग चंद रोज पहले से शुरू हो चुकी है। जिसमें चालू नवंबर माह में ही अब तक कोतवाली अल्मोड़ा व रानीखेत समेत अन्य थाना क्षेत्रों में 750 लोग इस जाल में फंस चुके हैं और उन पर कार्यवाही हो चुकी है। इसके अलावा आधा दर्जन वाहन भी सीज किए जा चुके हैं। कुल 3.84 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।

जिले में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने औचक चेकिंग की एक नई मुहिम छेड़ी है। इसके तहत एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें औचक चेकिंग कर रही हैं। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत टीआर वर्मा व सीओ आपरेशन ओशिन जोशी नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है। जिसके तहत सड़कों, होटलों, ढाबों व सार्वजनिक स्थानों के अलावा एकांत रास्तों व गलियों में भी पुलिस गुपचुप तरीके से घूम कर पहरा दे रही है, ताकि नशेड़ी, नशा तस्कर, उत्पाती, अराजक व शरारती तत्व पकड़ में आएं और उन पर कार्यवाही
हो सके।
साढ़े सात सौ पर कार्रवाई

इसी मुहिम के चलते जनपद पुलिस ने नवंबर माह में अब तक सार्वजनिक स्थानों में उत्पात मचाने वाले व होटल ढाबों में शराब पिलाने वाले 134 लोगों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करते 579 लोग पकड़े जा चुके हैं। जिनके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है और 06 वाहन सीज किए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 37 लोगों पर कोटपा एक्ट में कार्यवाही की गई। इन कार्यवाहियों के तहत कुल 3,84,350 रुपये का जुर्माना वसूला चुका है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *