बच्चे की गोद में घंटों रखा रहा दुधमुंहे भाई का शव, सरकार ने मांगी जांच रिपोर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना में शव वाहन के इंतजार में आठ साल के बच्चे की गोद में छोटे भाई का शव कई घंटों तक रखा…

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना में शव वाहन के इंतजार में आठ साल के बच्चे की गोद में छोटे भाई का शव कई घंटों तक रखा होने की घटना सामने आने के बाद सरकार ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी है।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मांगी रिपोर्ट

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ को आज सोमवार शाम तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को आवश्यक आर्थिक सहायता भी दी है।

बच्चे की गोद में घंटों रखा रहा दुधमुंहे भाई का शव

मुरैना जिला अस्पताल में कल अम्बाह अनुभाग के ग्राम बड़फरा निवासी पूजराम जाटव के छोटे बेटे राजा की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। मृतक के गरीब पिता ने स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगाई कि उनके बेटे के शव को गांव तक भिजवाने की व्यवस्था करवा दें, परन्तु उसे वहां से दुत्कार दिया गया। मृतक का पिता अपने दो वर्षीय बेटे के शव को उसके आठ साल के बड़े भाई गुलशन की गोद मे रखकर सड़क किनारे बैठाकर सस्ते शव वाहन की तलाश में निकल गया। घंटों तक बच्चा अपने भाई के शव को गोद में रख कर बैठा रहा। ये मामला मीडिया में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में एंबुलेंस की व्यवस्था कर मासूम के शव को गांव तक भिजवाया।

Haldwani : गर्भवती को भगाने व गेट पर प्रसव मामले में महिला अस्पताल के डाक्टर व नर्सिंग अधिकारी पर गिरी गाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *