HomeUttarakhandNainitalलालकुआं न्यूज : देश को फासीवाद से खतरा, भाकपा माले की दो...

लालकुआं न्यूज : देश को फासीवाद से खतरा, भाकपा माले की दो दिवसीय बैठक का अंतिम दिन

लालकुआं। भाकपा(माले) की राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक के दूसरे और अंतिम दिन जनसंगठनों की मजबूती व विस्तार पर जोर देते हुए किसान, मजदूर, छात्र व सांस्कृतिक मोर्चे पर प्राथमिकता से कार्य किया जायेगा। उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने और वामपंथ की दावेदारी मजबूत करने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी, इसके लिए विभिन्न वामपंथी पार्टियों के साथ संयुक्त रूप से राजनीतिक पहलकदमी ली जायेगी।
राज्य कमेटी को संबोधित करते हुए पार्टी के उत्तराखंड राज्य सचिव कॉमरेड राजा बहुगुणा ने कहा कि, “देश के भीतर सबसे बड़ा खतरा फासीवाद का है। देश के संविधान और लोकतंत्र को खुद जनता से चुनी हुई मोदी सरकार कमजोर कर रही है। मोदी सरकार के इस लोकतंत्र विरोधी रवैये के खिलाफ लड़ाई आज की प्राथमिक जरूरत है।” उन्होंने कहा कि, “उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में हमारी दिशा ‘भाजपा को हराओ, वामपंथ की दावेदारी आगे बढ़ाओ’ की रहेगी।”
बैठक में 14 दिसंबर के किसानों के आह्वान का समर्थन किया गया और किसानों के सवाल पर राज्य में जन अभियान चलाने पर सहमति बनी।
राज्य कमेटी की बैठक में राजा बहुगुणा, इन्द्रेश मैखुरी, के.के. बोरा, आनंद सिंह नेगी, बहादुर सिंह जंगी, ललित मटियाली, मदन मोहन चमोली, एडवोकेट कैलाश जोशी, विमला रौथाण, अंकित ऊंचोली, डॉ कैलाश पाण्डेय शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments