अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआज अल्मोड़ा के हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुल 29804.96 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज अल्मोड़ा के हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुल 29804.96 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 3931.61 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण, 25873.35 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इनका हुआ लोकार्पण

विधानसभा क्षेत्र सल्ट में स्वास्थ्य उप केन्द्र मटकानी (विकासखण्ड स्याल्दे) का भवन निर्माण कार्य लागत 45 लाख रुपये, राजकीय इण्टर कालेज भीताकोटखाल में कक्षा कक्ष निर्माण लागत 57.55 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के राजकीय इण्टर कालेज मनसारीनालाचौड़ा में 04 कक्षा-कक्ष एवं चाहरदीवारी लागत 139.59 लाख रुपये, स्वास्थ्य केन्द्र सूरी (विकासखण्ड ताड़ीखेत) का भवन निर्माण कार्य लागत 45 लाख रुपये, पातलीबगड़-गणनाथ मोटरमार्ग के किमी 8 से पोखरी-थपनिया मोटरमार्ग लागत 274.12 लाख रुपये, विकासखण्ड भैसियाछाना में राजकीय इण्टर कालेज बाड़ेछीना में कक्षा-कक्ष एवं प्रयोगशाला निर्माण लागत 184.62 लाख रुपये, राजकीय इण्टर कालेज धौलछीना में कक्षा-कक्ष एवं प्रयोगशाला निर्माण लागत 161.22 लाख रुपये, अल्मोड़ा आर्मीगेट से रैलाकोट मोटरमार्ग का निर्माण कार्य लागत 346.54 लाख रुपये, पेटशाल में डुंगरी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य लागत 316.41 लाख रुपये, ईवीएम एण्ड वीवी पैड के गोदाम का निर्माण कार्य लागत 334.41 लाख रुपये, जिला पुस्तकालय अल्मोड़ा मरम्मत/पुर्ननिर्माण कार्य लागत 91.24 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के जिला योजना अन्तर्गत राजकीय होम्यौपैथिक चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य लागत 54.58 लाख रुपये, सामूहिक सिंचाई सोलर पम्प योजना निर्माण दन्तोला विकासखण्ड चौखुटिया लागत 10 लाख रुपये, मांडकुवाखाल में गूल हैंड निर्माण लागत 10 लाख रुपये है। विधानसभा जागेश्वर के दुर्गानगर से अनोली मोटरमार्ग लागत 338.42 लाख रुपये, बाराकूना से चेल्थी मोटरमार्ग लागत 232.72 लाख रुपये, मन्थागर से बानठौक मोटरमार्ग निर्माण लागत 779.89 लाख रुपये, एग्री बिजनेस ग्रोथ सेन्टर, फल्याट, धौलादेवी लागत 43.66 लाख रुपये, जैंती-पीपली मोटरमार्ग से सेल्टा चापड़ मोटरमार्ग पर 4-5 मीटर से 30 मीटर स्पान स्टील गार्डर सेतु का निर्माण लागत 151.42 लाख रुपये, विधानसभा रानीखेत के ताड़ीखेत से पीपली मोटरमार्ग में अपग्रेडेशन कार्य लागत 315.22 लाख रुपये।
इन योजनाओं का शिलान्यास

विधानसभा सल्ट के जीआईसी मछोड़ में भवन निर्माण कार्य लागत 396.81 लाख रुपये, राजकीय इण्टर कालेज पैंसिया में भवन निर्माण कार्य लागत 396.81 लाख रुपये, राजकीय इण्टर कालेज मछोड़ में खेल मैदान का निर्माण कार्य लागत 99.03 लाख रुपये, राजकीय खाद्यान्न गोदाम सराईखेत का निर्माण कार्य लागत 58.73 लाख रुपये, विकासखण्ड स्याल्दे के आवासी भवन टाईप-4 का निर्माण कार्य लागत 43.99 लाख रुपये, भिकियासैंण से मरचूला तक रामगंगा नदी के किनारे के क्षेत्र में एंग्गिल हब के रूप में विकसित करने का कार्य लागत 124.88 लाख रुपये, विधानसभा सोमेश्वर के राजकीय कन्या इण्टर कालेज शीतलाखेत के भवन के छत एवं कक्षा-कक्षों की मरम्मत का कार्य लागत 158.74 लाख रुपये, Renovation and Maintenance of Irrigation Scheme Via HDPE Pipe Conveyance System (sirta) लागत 28.42 लाख रुपये, विधानसभा अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना आयुर्वेदिक एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य लागत 9144.58 लाख रुपये, सोबन सिंह जीना आयुर्वेदिक एवं शोध संस्थान के बेस चिकित्सालय के परिसर का निर्माण कार्य लागत 14305.25 लाख रुपये, स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत 429.11 लाख रुपये, installation of cluster irrigation project HDPE Pipe Conveyance System (Mangalta) लागत 20.90 लाख रुपये, विधानसभा द्वाराहाट के राजकीय कन्या इण्टर कालेज चौखुटिया में कक्षा हॉल का निर्माण कार्य लागत 117.52 लाख रुपये, राजकीय खाद्यान्न गोदाम चौखुटिया का निर्माण कार्य लागत 87.88 लाख रुपये, बग्वालीपोखर में रामलीला मैदान का विस्तारीकरण, चाहरदीवारी व मंच का निर्माण कार्य लागत 90.89 लाख रुपये, विधानसभा जागेश्वर में खड़ियानौला लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण कार्य लागत 99.19 लाख रुपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *