अल्मोड़ा प्रवास के तहत हवालबाग में लगे महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री

— अल्मोड़ा प्रवास के तहत हवालबाग में लगे महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री— शहर की ऐतिहासिक पटाल बाजार फिर धारण करेगी पुराना स्वरूप— पढ़िये, मुख्यमंत्री की…

— अल्मोड़ा प्रवास के तहत हवालबाग में लगे महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री
— शहर की ऐतिहासिक पटाल बाजार फिर धारण करेगी पुराना स्वरूप
— पढ़िये, मुख्यमंत्री की विविध घोषणाएं, महिला अस्पताल अल्मोड़ा का होगा जीर्णोद्धार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा प्रवास के दौरान आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकासखण्ड के हवालबाग में जिला प्रशाासन द्वारा आयोजित भव्य आजीविका महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आजीविका महोत्सव ‘लोकल फार वोकल’ को सार्थक करेगा और वर्ष 2025 तक देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में उत्तराखंड का नाम शुमार होगा। सीएम ने कई घोषणाएं भी की। जिनमें अल्मोड़ा की ऐतिहासिक पटाल बाजार को प्राचीन स्वरूप में विकसित किया जाना भी शामिल है।

इससे पहले अल्मोड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। हवालबाग में सीएम धामी पहले रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर में आयोजित कार्यशाला में पहुंचे और उन्होंने इंक्यूबेटर की गतिविधियों की उद्यमियों से जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री आजीविका महोत्सव परिसर में पहुंचे, जहां उन्होंने महोत्सव में लगे अधिसंख्य स्टालों का निरीक्षण करते हुए वहां लगे उत्पादों का बारीकी से अवलोकन किया। यह स्टाल स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए थे। मुख्यमंत्री ने उत्पादों की सराहना की।

मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों व विधायकों का अभिनंदन हुआ। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ को सार्थक करने वाला है। उन्होंने कहा कि आजीविका महोत्सव स्थानीय लोगों, उद्यमियों, स्वरोजगार से जुड़े लोगों एवं स्वयं सहायता समूहों को एक मंच प्रदान करता है और आजीविका के साधन भी उपलब्ध कराता है। यह भी कहा कि ऐसे महोत्सव स्पष्ट संकेत देते हैं कि निश्चित रूप से हम आजीविका के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव से निश्चित रूप से स्थानीय उत्पाद बनाने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज की 234 करोड़ की योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया हैं। मेडिकल कालेज के लिए आवंटित धनराशि के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास लगातार चल रहे हैं कि वर्ष 2025 तक हमारा राज्य उत्तराखण्ड देश के श्रेष्ठ राज्यों में शुमार हो जाएगा। ऐसा ही संकल्प लिया गया है। उन्होंने आजीविका महोत्सव के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। आजीविका महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री 21.83 करोड़ रुपए के ऋण भी वितरित किए गए, जिसके डमी चैक भी मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को वितरित किए।

कार्यक्रम में संक्षिप्त बात रखते हुए जनपद प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में करीब 234 करोड़ रुपए की लागत से जन सुविधाओं का विकास होगा। वहीं कैबिनेट मंत्री ने रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार महिलाओं के विकास के लिए संकल्पित हैं। महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने की। कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने भी विचार रखे।

महोत्सव में विधायक सल्ट महेश जीना, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह माहरा, महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व विधायक द्वाराहाट महेश नेगी, गोविन्द सिंह पिलख्वाल, अनिल साही, कुन्दन लटवाल, जिलाधिकारी वन्दना, एसएसपी प्रदीप कुमार राय, सीडीओ अंशुल सिंह, एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया, डीडीओ केएन तिवारी समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

सीएम की प्रमुख घोषणा

हवालबाग में आज आजीविका महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनेक घोषणाएं भी की। जिसके अनुसार अल्मोड़ा की ऐतिहासिक पटाल बाजार​ फिर अपने प्राचीन स्वरूप में विकसित होगी और अल्मोड़ा महिला चिकित्सालय का जीर्णोद्धार होगा। श्री धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि अल्मोड़ा के ऐतिहासिक पटाल बाजार को प्राचीन स्वरूप में लाया जाएगा और चरणबद्ध तरीके इसे दुबारा पुराने रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के जीर्णोद्वार करने की घोषणा भी की।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विधानसभा रानीखेत में एनआईसीयू यूनिट, सीटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन स्थापित करने, विकासखण्ड धौलादेवी के गुणादित्य में बच्चों के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण करने, सोमेश्वर में पौराणिक मन्दिर जयन्ती जयंतकोट में विद्युतीकरण करने, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज का नाम शहीद बिशन सिंह बोरा के नाम पर रखने, द्वाराहाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानक के अनुसार अवस्थापना सुविधाओं का विकास करने, चौखुटिया ब्लाक के गरसारी तोक दंगोलिया क्षेत्र में मोबाईल टॉवर स्थापित करने, सल्ट विधानसभा क्षेत्र में शिव मन्दिर भिकियासैंण का निर्माण कार्य एवं सौन्दर्यकरण करने, मानिला फारेस्ट बंगले का पुर्ननिर्माण व आधुनिकरण करने, द्वाराहाट में मिल्टा मार्ग का पुनर्निर्माण करने, सोमेश्वर में सुनियाकोट-सोनकोटुली मोटरमार्ग का कार्य करने आदि की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *