Almora Breaking: आयोग के अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे गांव

जगदीश चंद्र हत्याकांड को लेकर अनुसूचित जाति आयोग बेहद गंभीर बोले, हत्याकांड के दोषियों को दिलाई जाएगी सख्त से सख्त सजा पुलिस महकमे को किया…


  • जगदीश चंद्र हत्याकांड को लेकर अनुसूचित जाति आयोग बेहद गंभीर
  • बोले, हत्याकांड के दोषियों को दिलाई जाएगी सख्त से सख्त सजा
  • पुलिस महकमे को किया जागरूक रहने के लिए निर्देशित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भिकियासैंण क्षेत्र में अनुसूचित जाति के व्यक्ति जगदीश चंद्र हत्याकांड प्रकरण को उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। मामला में संज्ञान में आने के बाद आज आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने मृतक के गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हर गरीब अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ आयोग खड़ा है और इस हत्याकांड के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने पुलिस से जागरूक रहने के लिए निर्देशित किया।

आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को आवश्यक सुरक्षा प्रदान कर दी गई है और दो-तीन दिन के अंदर पीड़ित परिवार को मुवावजा दिलाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इस प्रकरण में जो भी दोषी पाए जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। साथ ही उन्होंने पुलिस को जागरूक रहने के लिए निर्देशित किया। आयोग के अध्यक्ष ने कहा हर गरीब अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के साथ अनुसूचित जाति आयोग खड़ा है, ताकि अनुसूचित जाति के हर व्यक्ति को उत्पीड़न से न्याय मिल सके। आयोग बनाने का यही उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में लगातार हो रहे अनुसूचित जाति के लोगों का उत्पीड़न को रोकने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखेंगे, ताकि भविष्य में ऐसे कृत्यों पर अंकुश लगे। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति के लोगों के उत्पीड़न के मामलों पर अविलंब संज्ञान लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *