Accident : मंदिर दर्शन को आ रहे बरेली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी
CNE REPORTER, ALMORA
यहां जागेश्वर धाम के दर्शन को आ रहे बरेली के श्रद्धालुओं की कार अचानक असंतुलित होकर खाई में जा जा गिरी। संयोग से इस दुर्घटना में कोई गम्भीर रूप से हताहत नही हुआ और सभी यात्री दूसरे वाहन से चले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार उप्र के बरेली के पर्यटक प्राईवेट कार संख्या यूपी 25 सीआर 4603 से भवाली होते हुए जागेश्वर को जा रह थे। अचानक आरतोला पुल में कुमाऊं मंडल विकास निगम की पार्किंग के पास कार सड़क पर पड़े पाले में रपट गई और लगभग 20 फिट नीचे जाकर नदी में जा गिरी। कार को वाहन स्वामी रमेश चंद्र पुत्र नन्हे लाल निवासी नबाबगंज बरेली चला रहे थे। कार में उनके साथ दया प्रसाद पुत्र बलराम निवासी बरेली, सोनू पुत्र शेरालाल निवासी बरेली और सोनू निवासी बरेली कार में सवार थे। राजस्व पुलिस के मुताबिक इस हादसे में किसी को भी गम्भीर चोट नही आई है और सभी अन्य वाहन से गंतव्य को रवाना हो गये हैं।