लो! स्मैक व चरस का धंधा और तमंचे का भी शौक

हल्द्वानी में अलग—अलग मामलों में तीन युवक धर दबोचे 169.5 ग्राम स्मैक, 605 ग्राम चरस व तमंचा बरामद एसएसपी ने पुलिस टीमों को दिया 05—05…

हल्द्वानी में अलग—अलग मामलों में तीन युवक धर दबोचे

169.5 ग्राम स्मैक, 605 ग्राम चरस व तमंचा बरामद

एसएसपी ने पुलिस टीमों को दिया 05—05 हजार का इनाम

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को साकार करने के लिए नैनीताल पुलिस मुहिम चलाए हुए हैं। इसके​ लिए एसएसपी पंकज भट्ट के सख्त निर्देशों से जनपद में पुलिस व एसओजी मुस्तैद है। नशे के खिलाफ मुहिम के चलते पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हरवंश सिंह व सीओ हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में नशे के सौदागर एक—एक कर गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली हल्द्वानी एवं थाना काठगोदाम अंतर्गत अलग—अलग मामलों में 03 युवकों को धर दबोचा है। जिनके कब्जे से कुल 169.5 ग्राम स्मैक व 605 ग्राम चरस बरामद हुई है। इतना ही नहीं 12 बोर का एक तमंचा भी कब्जे में लिया है।

मामला—1: 117.5 ग्राम स्मैक बरामद

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने ब्रिटानिया फैक्ट्री के पास गन्ना सेन्टर रामपुर रोड हल्द्वानी से चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस देखते ही जंगल की ओर भागने लगा। जिसे उस पर शक हुआ और पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 117.5 ग्राम स्मैक एवं इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। जिसे ​गिरफ्तार कर लिया गया। यह युवक आकाश पुत्र रमेश, निवासी-रम्पुरा, कोतवाली रूद्रपुर, जनपद उधमसिंहनगर है। पूछताछ पर उसने बताया कि वह स्वयं के लिए स्मैक रम्पुरा से खरीद कर ला रहा है और कुछ युवाओं को बेचता है। पुलिस ने उसके खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक चौकी प्रभारी टीपीनगर पंकज जोशी, कांस्टेबल अनिल टम्टा, एसओजी के प्रभारी राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल कुन्दन कठायत, त्रिलोक रौतेला, कांस्टेबल भानु प्रताप, दिनेश, अशोक रावत व अनिल गिरी शामिल रहे।

मामला—2: स्मैक, चरस व तमंचा पकड़ा

थाना काठगोदाम अंतर्गत गत ​देर रात एसओजी एवं थाना पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान शिवालिक बिहार फेस-2 खाली प्लाट के समीप 02 युवकों को भागते देखा, तो शक करने पर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी ली तो एक युवक मोहित चौहान उर्फ गिल्लू पुत्र आनन्द सिंह चौहान, निवासी शिवालिक बिहार फेस-2, केनाल रोड दमुआढूंगा, हल्द्वानी के कब्जे से 605 ग्राम चरस, 36 ग्राम स्मैक तथा 12 बोर का 01 तमंचा बरामद हुआ। दूसरे युवक अजय कुमार आर्या उर्फ गोलू पुत्र कैलाश चन्द्र आर्या, निवासी मल्ला प्लाट, दमुआढूंगा, हल्द्वानी के कब्जे से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर थाने में उनके खिलाफ धारा-8/20/21 एनडीपीएस एक्ट एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे स्वयं के लिए स्मैक लेकर आए थे और थोड़ा—थोड़ा अन्य युवाओं को बेचकर खर्चा चलाते हैं। यह भी पता चला कि मोहित उर्फ गिल्लू ने शौक से तमंचा रखता है और होटल मैनेजमेन्ट कर दिल्ली में जॉब करता है। गिरफ्तारी टीम में पुलिस के उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल चंदर सामंत, विरेंद्र नाथ व राजेंद्र जमनाल, एसओजी टीम के निरीक्ष राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल कुन्दन कठायत, त्रिलोक रौतेला, कांस्टेबल भानु प्रताप, दिनेश, अशोक रावत व अनिल गिरी आदि शामिल रहे।

टीमों को 05—05 हजार का इनाम

SSP NAINITAL उक्त स्मैक, चरस व तमंचा समेत आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 5000—5000 रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *