गिरफ्तारी से बचने को फरार वारंटी ‘शनि कश्यप’ बन गया ‘आफताब’

✒️ 06 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी थना पुलिस ने एक ऐसे छह सालों से फरार चल रहे वारंटी की गिरफ्तारी…

✒️ 06 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

थना पुलिस ने एक ऐसे छह सालों से फरार चल रहे वारंटी की गिरफ्तारी की है, जो अपना नाम बदल कर अलग-अलग ठिकानों में रह रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पूरे इंतजाम किये थे और प्लानिंग भी शानदार थी, लेकिन एक छोटी सी गलती की वजह से वह पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया।

दरसल, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने स्लाटर हाउस वनभूलपुरा के पास से एक फरार वारंटी शनि कश्यप पुत्र सूरज भान निवासी गण गौजाजाली उत्तर थाना वनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को एक तहरीर मिली थी, जिसमें कहा गया था कि थाना क्षेत्र में निवासरत एक व्यक्ति शनि कश्यप किसी के साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दे रहा है। जब इस युवक से पूछताछ की गई तो उसकी पूरी पोल-पट्टी खुल गई। पुलिस को पता चला यह युवक खुद को आफताब बताकर अलग-अलग किराये के आवासों में रहता है, जबकि इसका वास्तविक नाम शनि कश्यप है।

यह था पूरा मामला

थाना बनभूलपुरा में वर्ष 2016 में एक मुकदमा धारा 420 भादवि बनाम 1- सुशीला देवी पत्नी सूरजभान 2- शनि कश्यप पुत्र सूरज भान निवासी गण गौजाजाली उत्तर थाना वनभूलपुरा 3- घनश्याम बेलबाल (अधिवक्ता) के विरूद्द पंजीकृत दर्ज किया गया था। जिसमें अभियोग दर्ज होने के उपरान्त से ही दोनों आरोपी (सुशीला देवी और शनि कश्यप) लगातार फरार चल रहे थे। जिस पर 82/83 (कुर्की) द.प्र.स. की कार्यवाही कर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया।

उपरोक्त मुकदमे में शनि कश्यप व सुशीला देवी के द्वारा न्यायालय में नियत तिथि पर लगातार उपस्थित नहीं होने के कारण न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किये गये थे। उक्त वारंटियों की सुरागरसी पतारसी हेतु थाना बनभूपुरा में टीमें गठित की गयी। इस दौरान वारंटी शनि कश्यप पुत्र सूरजभान को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस से बचने को की थी पूरी प्लानिंग

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा गौजाजाली क्षेत्र मे अलग अलग मकानों मे अपना नाम आफताब बता कर निवास करता था। शनि कश्यप द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत एक व्य​क्त, जिसकी पुत्री की शादी होने वाली है उसके दामाद को गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जिस संबंध मे उक्त व्यक्ति की तहीरर पर धारा 504/506 भादवि बनाम शनि कश्यप भी पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में अलग से कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *