Almora: लूट का फरार दूसरा इनामी आरोपी गैरसैंण से दबोचा

— एक पहले गिरफ्तार और तीसरा अभी भी फरार— नशे में वाहन चलाता अल्टो चालक गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत दिसंबर माह में चौखुटिया में…

— एक पहले गिरफ्तार और तीसरा अभी भी फरार
— नशे में वाहन चलाता अल्टो चालक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत दिसंबर माह में चौखुटिया में हुए लूट मामले का एक और इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि एक आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुका है और तीसरा अभी भी फरार है। इधर शराब के नशे में वाहन चलाते एक चालक को गिरफ्तार किया है।

मामले के मुताबिक 18 दिसंबर 2022 को चौखुटिया निवासी ललित सिंह ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी कि 03 व्यक्ति उसका मोबाइल, चैन व अन्य सामान छीनकर भाग निकले। इस पर थाना चौखुटिया में नामजद आरोपी रमेश चन्द्र जोशी उर्फ रामू कट्टा व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ये नामजद आरोपी लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, मगर ये हाथ नहीं लगे। एसएसपी अल्मोड़ा ने इनमें से प्रत्येक की गिरफ्तारी के लिए 05—05 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। इसके बाद इनमें से रमेश चन्द्र जोशी उर्फ रामू कट्टा को चौखुटिया पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसके बाद शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित हुई। ठोस छानबीन के बाद पुलिस ने एक और आरोपी नरेन्द्र सिंह पुत्र खीम सिंह, निवासी ग्राम चुलेरासीम, पोस्ट खीड़ा, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा को गैरसैण क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशादेही पर लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। तीसरे फरार आरोपी जगत सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपी नरेंद्र सिंह आदतन अपराधी है, उसके विरुद्ध थाना गैरसैंण में पोस्ट आफिस से नकदी चोरी करने के मामले में भी अभियोग पंजीकृत था। जिसमें उसे न्यायालय से 03 वर्ष कारावास की सजा सुनाई और वर्तमान में वह उच्च न्यायालय नैनीताल में अपील के आधार के आधार पर बेल पर चल रहा था।पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, कानि. बलवंत प्रसाद, हेड कानि. दीपक कुमार व कानि. नवीन गिरी शामिल रहे।
नशेड़ी अल्टो चालक गिरफ्तार

अल्मोड़ा: यहां बेस चौकी प्रभार कृष्ण कुमार ने चेकिंग के दौरान होटल मैनेजमेंट कालेज के पास अल्टो कार संख्या UK 03A-2915 को रोककर चेक किया, तो पता चला कि चालक मनोज बिष्ट, निवासी मटीला, अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चला रहा है। उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को सीज कर लिया गया।

वाटरफॉल के पास गुस्साए हाथी का युवक पर हमला, पटक-पटक कर मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *