मसूरी में थार गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, खाई में गिरने से युवक गंभीर घायल

मसूरी | देगलोगी पावर हाउस के पास एक थार गाड़ी ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार खाई में जा गिरा। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से युवक को खाई से निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल को 108 की मदद से देहरादून मैक्स अस्पताल भेजा।
गुरुवार देर रात मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास मसूरी की ओर जा रही एक बाइक को थार चालक ने पीछे से टक्कर दी। जिससे बाइक में सवार युवक सड़क किनारे खाई में जा गिरा। वहीं स्थानीय लोगों कड़ी मेहनत के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला। घटना की सूचना के बाद भी मसूरी पुलिस के समय पर ना आने पर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
लोगों ने बताया कि मसूरी पुलिस दुर्घटना स्थल पर काफी देर से पहुंची, जबकि स्थानीय लोगों ने कपड़े और चुन्नी की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को खाई से निकला। घटना के बाद थार चालक फरार हो गया। मसूरी पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था और घायल बाइक सवार को 108 के माध्यम से देहरादून मैक्स अस्पताल भेजा गया।
वहीं युवक को टक्कर मार कर भागने वाले थार वाहन चालक को पुलिस ने 1 घंटे के अंदर पकड़ लिया, जिसको मसूरी कोतवाली लाया गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। बताया कि युवक का नाम प्रशांत है जो मसूरी के जेपी रेजीडेंसी होटल में काम करता है। वह देर रात को बाइक से देहरादून से मसूरी की ओर आ रहा था।