Uttarakhand : हरियाणा से गंगा स्नान करने आए मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

Uttarakhand News | हरियाणा के पलवल से हरीद्वार आए एक मेजर संदिग्ध परिस्थितियों अचानक लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मेजर रोहताश निवासी पलवल हरियाणा अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने पहुंचे थे।
मेजर के अचानक गायब हो जाने से दोस्तों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की, वहीं क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। लेकिन फिलहाल मेजर का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मेजर रोहताश अपने कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने आए थे। इसी बीच रात को वह अचानक गायब हो गए। संदिग्ध परिस्थितियों में मेजर के गायब होने की सूचना दोस्तों ने पुलिस को दी। खुद उनके दोस्तों ने मेजर को गायब देख पहले कई स्थानों पर खोजबीन की। लेकिन जब उनका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने होटल समेत कई जगह के सीसीटीवी कैमरों की तलाश की।
जिस होटल में वह रुके थे, उसके सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए मेजर की तलाश शुरू की गई। जिसमें वह कमरे में अकेले जाते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद मेजर के आगे की लोकेशन नहीं दिख रही है। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आर्मी मेजर रोहताश अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार आए थे। जिनके अचानक गायब होने की शिकायत मिली है। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
Aadhaar में बिना लिखित परीक्षा नौकरी, बिना देर किए करें आवेदन