AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : स्कूटी – टैंपो टक्कर में पत्रकार के बेटे की मौत
हल्द्वानी। हल्द्वानी के एक पत्रकार के बेटे की हादसे में मौत हो गई। नवयुवक स्कूटी से जा रहा था। अचानक सामने से आ रहे टैंपो से उसकी स्कूटी जा भिड़ी। घायल नव युवक को तुरंत चिकित्सालय ले जाया गया, जहां

चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टैंपो चालक की उसे घायलावस्था में चिकित्सालय लेकर गया। नवयुवक का नाम भावेश बताया जा रहा है। उसके पिता अनुपम गुप्ता पत्रकार हैं और हल्द्वानी के एक सांध्य अखबार के स्वामी हैं। हादसा देवलचौड़ के रामजी बिहार के पास हुआ।सीएनई परिवार पत्रकार साथी के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है।