घटना की गहन जांच में जुटी पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल। कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों का सफर मातम में बदल गया। देर रात नैनीताल जिले के ज्योलिकोट आम पड़ाव क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 15 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी पर्यटक दिल्ली के बदरपुर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, 18 लोगों का दल कैंची धाम और नैनीताल घूमने के बाद देर रात दिल्ली लौट रहा था। रास्ते में ज्योलिकोट के आम पड़ाव के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और टेंपो ट्रैवलर करीब गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने रातभर अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया।
⚰️ दो पर्यटकों की मौत, चालक फरार
एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि हादसे में गौरव बंसल (26) और सोनू कुमार (32), दोनों निवासी दिल्ली, की मौत हो गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वहीं हादसे के बाद वाहन चालक लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
चालक की गर्दन धड़ से हुई अलग
हादसा इतना भयावह था कि चालक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। सूचना पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। इधर, बताया जा रहा है कि वाहन 12 मीटर गिरकर पेड़ से अटक गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
🩺 15 लोग घायल — सभी दिल्ली के निवासी
घायलों में अधिकतर महिलाएँ और बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, सभी पर्यटक नई दिल्ली के थाना बदरपुर क्षेत्र से हैं। घायल पर्यटकों की सूची इस प्रकार है —
- अंशिका (21 वर्ष), पुत्री अनिल अग्रवाल
- सोनिया (32 वर्ष), पत्नी अजय अग्रवाल
- सुशांत (8 वर्ष)
- दिशा (5 वर्ष)
- निकिता (20 वर्ष), पुत्री सुदेश अग्रवाल
- श्वेता (25 वर्ष), पत्नी विजय अग्रवाल
- पूर्वा (8 माह)
- यशी (2 वर्ष), पुत्री अनु अग्रवाल
- अजय अग्रवाल (34 वर्ष)
- अनु अग्रवाल
- शिल्पी अग्रवाल (28 वर्ष)
- हेमंत अग्रवाल
- श्रुति अग्रवाल (28 वर्ष)
- वंश अग्रवाल
- विजय अग्रवाल (30 वर्ष)
एसएसपी पहुंचे अस्पताल, घायलों का लिया हालचाल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. देर रात अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
⚠️ पहाड़ों पर बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आए दिन हो रहे सड़क हादसों से जनहानि की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन ने पर्यटकों और चालकों से अपील की है कि पहाड़ी सड़कों पर अत्यधिक सावधानी बरतें और ओवरस्पीडिंग से बचें।
