नैनीताल जिले की इस तहसील का नाम बदला गया, ‘श्री कैंची धाम” नया नाम

देहरादून / नैनीताल | कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल वासियों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं।…

देहरादून / नैनीताल | कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल वासियों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं। जिसमें सड़क निर्माण और एक तहसील का नाम बदला गया है।

आदेश के मुताबिक, तहसील कोश्या कुटोली जनपद नैनीताल का नाम बाबा नीम करौली के धाम के नाम से तहसील ‘श्री कैंची धाम” होगा। यानि अब तहसील कोश्या कुटोली ‘श्री कैंची धाम” के नाम से जानी जाएगी

इसके अलावा वर्षभर श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, इस हेतु भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट तथा भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैंड के बाईपास सड़क का निर्माण तीव्रता से करते हुए अगले वर्ष श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस से पूर्व पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। Bhowali Sanatorium आगे पढ़ें…

इधर कैंची धाम के 59वें स्थापना दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, हमने पिछले दिनों घोषणा की थी की सेनेटोरियम तक बाईपास बनाया जाएगा। अगले एक वर्ष के अंदर हमारा प्रयास होगा कि सड़क का काम पूरा हो जाए। हम एक दूसरा रास्ता भी देख रहे हैं ताकि जाम और पार्किंग की समस्या से निजात मिले।

Whatsapp Group Join Now Click Now
कोचिंग सेंटर में लगी आग, छात्रों ने खिड़कियों और बालकनी से कूदकर बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *