टिहरी : सेल्फी के दौरान नहीं हुई महिला की मौत – पति राहुल ही निकला हत्यारा

टिहरी। जनपद के कौड़ियाला के निकट ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के पास सौड़पानी में बीती 2 अगस्त को महिला की मौत के मामले में पुलिस…

टिहरी। जनपद के कौड़ियाला के निकट ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के पास सौड़पानी में बीती 2 अगस्त को महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। मामले में पति की पुलिस को बताई सेल्फी की कहानी झूठी निकली। आपको बता दें कि सौड़पानी में एक महिला सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह महिला अपने पति के साथ बद्रीनाथ दर्शन से लौटी थी।

पति राहुल ने पुलिस को बताई थी झूठी कहानी

2 अगस्त को देवप्रयाग थाना अंतर्गत सौड़पानी में प्रियंका सैनी पत्नी राहुल सैनी की खाई में गिरने से मौत हो गई थी। महिला अपने पति के साथ बद्रीनाथ दर्शन के बाद अपने घर सेरुआ मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) जा रही थी। महिला के पति राहुल ने पुलिस को झूठी कहानी बताई थी और कहा कि प्रियंका सेल्फी लेते हुए खाई में गिर गई थी।

आरोपित राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज/ शादी के खिलाफ थे प्रियंका के स्वजन

इस मामले में 5 अगस्त को मृतका के भाई गौरव कुमार निवासी सिविल लाइन मुरादाबाद ने देवप्रयाग थाना में आरोपित राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गौरव ने बताया कि उसकी बहन की शादी राहुल के साथ 7 जुलाई को हुई थी। स्वजन इस शादी के खिलाफ थे और राहुल प्रियंका पर दहेज को लेकर दबाव बनाता था और दोनों के बीच झगड़ा भी होता था। ऐसे में राहुल ने ही प्रियंका की हत्या की है।

सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र चमोली ने बताया कि आरोपित राहुल को देवप्रयाग के पास से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े – हल्द्वानी की अपर्णा जोशी को University of Iowa में 1 करोड़ 64 लाख की स्कॉरशिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *