Breaking NewsNainitalUttarakhand
बड़ी खबर (हल्द्वानी) : शहर के कोतवाल और एसपी सिटी कोरोना पॉजिटिव, थाने में हड़कंप

हल्द्वानी। नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के बाद हल्द्वानी शहर के कोतवाल हरेंद्र चौधरी और एसपी सिटी हरबंश सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए है, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद हल्द्वानी थाने में हलचल मच गई, लिहाजा अब प्रशासन और भी सतर्क हो गया है। हल्के सर्दी जुकाम के बाद दोनों ने अपना टेस्ट कराया था, पॉजिटिव की खबर मिलने के बाद संपर्क में आए पुलिसकर्मी भी आइसोलेट हो गए है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
Uttarakhand : यहां हो रहा था Night Curfew का उल्लंघन, late night खुले मिले रेस्टोरेंट, हुई कार्रवाई
आदर्श आचार संहिता का डंठा, खैरना से क्वारब तक हटाई गई नेताओं की प्रचार सामग्री
Weather : पहाड़ों में बारिश—बर्फवारी ने बढ़ाई दुश्वारियां, जबरदस्त ठिठुरन, शीत लहर