सीएनई रिपोर्टर, ऋषिकेश
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू किये गये नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 05 रेस्टोरेंटक संचालकों सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
टिहरी मं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के आदेश पर थाना मुनि की रेती क्षेत्र में देर रात यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। बताया जा रहा है कि कई रोज से कुछ रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा लेट नाइट तक रेस्टोरेंट—ढाबे आदि खोले जाने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक खास अभियान चलाया। इस दौरान पाया गया कि रात 10 बजे के बाद भी कई रेस्टोरेंट खुले थे, जहां ग्राहकों को वेटरों द्वारा सर्विस दी जा रही थी। (ख़बर जारी है, आगे पढ़िये)
जिस पर तपोवन क्षेत्र में चौकी प्रभारी द्वारा 05 रेस्टोरेंट संचालकों व सर्विस देने वाले 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि Dev Palace Hotel And Restaurant के मैनेजर देव ऋषि पुत्र कुंवर पाल, रेस्टोरेंट सर्विस कर्मी अनूप पुत्र रघुवीर व सतीश वर्मा पुत्र गौरी शंकर पर कार्रवाई हुई है। इसके अलावा एएम टू पीएम रेस्टोरेंट के सर्विस मैनेजर राकेश शर्मा पुत्र शांति प्रसाद, देशी ढाबा रेस्टोरेंट के संचालक संजय पैन्यूली पुत्र पीपी पैन्यूली, सह संचालक निखिल शर्मा पुत्र संजीव शर्मा, तपोवन लाइव रेस्टोरेंट के पार्टनर आशीष पुत्र सुरेंद्र सिंह, दिनेश पुत्र धर्मपाल सिंह व सर्विस मैनेजर सागर पुत्र बिहारी लाल पर कार्रवाई की गई है।
वहीं Ananya Palace के साइट मैनेजर शबेज पुत्र नरुल्ला, मोनू रावत पुत्र हरि सिंह का भी police act में चालान किया गया है। मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कोविड के रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।