हल्द्वानी। भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी के तत्वाधान में तीजोत्सव 2022 का आज रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल प्रांत के अध्यक्ष आरके गुप्ता तथा मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मीनू अग्रवाल, नेहा, रेशू, पूजा अग्रवाल, गीता गुर्रानी, गुन्जन सिंघल, अंशु अग्रवाल आदि ने नृत्य तथा गीतू केसरवानी, निधी गुप्ता अग्रवाल तथा उपमा सेठी ने तीज के गीत आदि अनेक मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये मेहंदी लगाई विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम्स भी आयोजित किए गए।
मुख्य अतिथि रिचा सिंह ने तीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए तीज को महिला समरसता हेतु आवश्यक बताया। इस वर्ष की तीज क्वीन चुनी गई, इस अवसर पर 10 नए सदस्यों का शाखा में प्रवेश देकर संकल्प कराया गया कार्यक्रम का संचालन डा मोनिका मित्तल तथा सौम्या अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला संयोजिका वैशाली अग्रवाल, निधि अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, मीनू गुप्ता, रूपम अग्रवाल, संध्या गुप्ता, एकता अग्रवाल, गुन्जन राज्पाल शाखा के सचिव अभिषेक मित्तल, संरक्षक दीपक अग्रवाल, दीपक बख्शी, प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।