सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/हल्द्वानी
अल्मोड़ा के एक विद्यालय में बतौर शिक्षिका कार्यरत महिला के पति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये हैं और उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। किसी अनहोनी की आशंका से सहमी महिला ने यहां हल्द्वानी कोतवाली में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्वती विहार छड़ायल नायक निवासी गीता बिष्ट शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, वह अल्मोड़ा में शिक्षिका हैं। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनके पति गोपाल सिंह बिष्ट उम्र 52 साल यहां हल्द्वानी में अपनी पुत्री के साथ रहते हैं।
उत्तराखंड कोरोना मुक्ति की तरफ : आज 1614 मरीजों ने जीती जंग, 287 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
शिक्षिका के अनुसार बीती 9 अप्रैल को उसके पति अपनी पुत्री से 15-20 दिनों के लिए बाहर जाने की बात कहकर निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन वह स्विच ऑफ आ रहा है। पति की रिश्तेदारी के अलावा परिचितों में भी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है।
इधर महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Almora : बाजार आये व्यक्ति की जेब से पर्स निकाल फरार हुआ जेबकतरा, एक हिस्ट्रीशीटर पर शक