सुस्वागतम : कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी की मिसाल ऋचा सिंह अब सम्भालेंगी हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट का चार्च

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
प्रशासनिक अधिकारियों के रूप में अपनी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका का निर्वहन करने वालीं लालकुआं की प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह अब हल्द्वानी में कार्यभार सम्भालेंगी। शासन स्तर पर जारी हुई सूची में उन्हें अब यहां का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
हल्द्वानी के लिए यह गौरव का पल भी है, क्योंकि पहली बार कोइ महिला इस पद पर यहां नियुक्त हो रही हैं। आपको बता दें कि अप्रैल और मई माह के कोरोना पीरियड में जिस तरह ऋचा सिंह ने एक अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका निभाई उसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
उत्तराखंड कोरोना मुक्ति की तरफ : आज 1614 मरीजों ने जीती जंग, 287 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
जरूरतमंदों की मदद को वह हमेशा आगे रहीं। गरीब तबके को राशन व जरूरी सामान उन्होंने मुहैया कराया। यह नही महिला होने के बावजूद भी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस में खुद मृतक के शव को कंधा दिया था।
विकट परिस्थितयों के बीच वह लगातार कार्य करती रहीं। कोविड संक्रमण के दौर में घर—परिवार व बच्चों का मोह त्याग उन्होंने अपनी ड्यूटी पहले निभाई है। ऐसा हर अधिकारी नही कर पाता है। उनके आगमन की सूचना से ही हल्द्वानी के नागरिकों में एक नई उम्मीद जगी है।
आम जनता को यह उम्मीद है कि राज्य सरकार से जारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने व प्रशासनिक कार्यों में वह यहां भी सराहनीय भूमिका निभाते हुए आम नागरिक का दिल जीतेंगी।