अल्मोड़ा | डॉ. लीलाधर भट्ट श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोटियाल गांव ताकुला में शिक्षक दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई तथा गुरुजनों द्वारा उनके भविष्य निर्माण हेतु किये जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सी. एल. वर्मा एवं सुरेश पांडे द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी से डॉक्टर जे. सी. दुर्गापाल ने विद्यालय को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से त्रिपाल, कंबल और डिनर सेट भेंट स्वरूप प्रदान किया तथा विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अनेक अभिभावक भी विद्यालय में मौजूद थे। जिन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी एवं प्रबंध समिति की प्रशंसा की तथा बच्चों को सद्मार्ग पर चलने का गुरु मंत्र सिखाए। इसी दिन विद्यालय में बच्चों द्वारा हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन भी किया गया जिसके प्रभारी बृजमोहन जोशी को बधाइयां भी प्रेषित की।
विद्यालय के अध्यक्ष राजेश बिष्ट द्वारा शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की गई तथा प्रबंधक मंगल सिंह बिष्ट शिक्षकों के अच्छे कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर दुर्गापाल, विशिष्ट अतिथि रमा भट्ट, अति विशिष्ट अतिथि जीवन जोशी, कानूनगो नरेंद्र सिंह बिष्ट, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर टी. पी. कार्की विद्यालय प्रबंधन समिति के डॉक्टर गोकुल सिंह रावत, सुरेश पांडे माया जोशी, डॉ विनोद पांडे, गणेश दत्त भट्ट, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पंत प्रशासनिक अधिकारी मीनाक्षी पाठक एवं समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता माया जोशी द्वारा की गई तथा मंच का संचालन कक्षा 8 की बालिका युक्ति भाकुनी द्वारा किया गया।