खाई में गिरी शिक्षकों की कार, पूर्व सभासद व शिक्षक सचिन टम्टा का निधन

अल्मोड़ा। यहां रानीखेत-अल्मोड़ा मार्ग में ज्योली में हुए सड़क हादसे में शिक्षकों की कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में…

खाई में गिरी शिक्षकों की कार, पूर्व सभासद सचिन टम्टा का निधन

अल्मोड़ा। यहां रानीखेत-अल्मोड़ा मार्ग में ज्योली में हुए सड़क हादसे में शिक्षकों की कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पूर्व सभासद, कांग्रेस नेता व शिक्षक सचिन टम्टा की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कार में सवार 02 महिलाएं मामूल चोटिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सचिन टम्टा अपनी कार से ज्योली स्थित विद्यालय से लौट रहे थे।। ज्योली लिंक मार्ग से पूर्व अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

Whatsapp Group Join Now Click Now

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा भिजवाया। जहां उपचार के दौरान सचिन टम्टा का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि सचिन टम्टा नगर क्षेत्र से लगे प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे। उनका यहां टम्टा मोहल्ला में आवास है। दुर्घटना के वक्त वाहन वही चला रहे थे।

यह हादसा कोसी-रानीखेत हाईवे में ज्योली के पास हुआ है। कार में सचिन टम्टा सहित तीन लोग सवार थे। सुबह यह लोग स्कूल को जा रहे थे। इसी दौरान ज्योली लिंक मार्ग से ठीक पहले हाइवे में कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि अन्य दो महिलाएं कार से पहले ही छिटक कर बाहर गिर गये थे। जिस कारण उनकी जान बच गई.

यह है घटना का विस्तृत विवरण –

विस्तृत जानकारी के अनुसार सचिन टम्टा ज्योली प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे। आज मंगलवार को वह अपनी कार संख्या यूके 01 1899 से स्कूल से वापस घर को लौट रहे थे। इसी दौरान ज्योली से हंसी देवी (65साल) पत्नी दयाकिशन व बचुली देवी (65 साल) पत्नी गोपाल सिंह, निवासी बसगांव, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय आने के लिए उनकी कार में बैठ गईं।

ज्योली लिंक मार्ग से मुख्य हाइवे में पहुंचते ही उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। किस्मत से कार में सवार दोनों महिलाएं छिटक कर बाहर गिर गईं। लेकिन सचिन टम्टा कार के साथ ही खाई में जा गिरे। सूचना के बाद नायब तहसीलदार बालम बिष्ट टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। घायल को खाई से बाहर निकाल सड़क तक पहुंचाया गया। जिसके बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल लाया गया। बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने सचिन को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। इधर घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। उनकी पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रामनगर ब्रेकिंग : 21 साल के युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *