HomeCNE Specialमोटाहल्दू न्यूज : कोरोना संक्रमित शिक्षक की मौत पर भड़का शिक्षक संघ,...

मोटाहल्दू न्यूज : कोरोना संक्रमित शिक्षक की मौत पर भड़का शिक्षक संघ, बोले- पहले से ही मांग कर रहे हैं शिक्षकों को बचाव किट देने की

मोटाहल्दू। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे लालकुआं विकासखंड हल्द्वानी में कार्यरत सहायक अध्यापक मोहम्मद एहसान की कोरोना से हुई मौत को लेकर शिक्षकों में गहरा रोष जताया है।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन प्रारंभ से ही शिक्षकों की कोविड-19 के तहत लगाई जा रही ड्यूटी के संदर्भ में शिक्षकों की समान रूप से ड्यूटी लगाई जाने, शिक्षकों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराए जाने आदि की मांग करता आ रहा है। परंतु न तो विभागीय अधिकारियों के द्वारा और नहीं प्रशासन के द्वारा इस ओर ध्यान दिया गया। शिक्षक लगातार विभाग प्रशासन द्वारा सौंपी गए कार्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं, इसी बीच अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए मोहम्मद अहसान कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनकी कल सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गयी।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने पुनः शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन से मांग की है कि कोविड सेंटरों व क्वारंटाइन सेंटरों में एवं होटलों, स्टेडियम में शिक्षकों की रोटेशन में ड्यूटी लगाई जाए एवं शिक्षकों को सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही अनिवार्य रूप से प्रत्येक शिक्षक को भी पीपीई किट मुहैया कराई जाए ताकि शिक्षक एवं उनका परिवार सुरक्षित रह सके और समाज को भी सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकें। अन्यथा संगठन को मजबूर होकर आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा, जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विभाग एवं शासन प्रशासन का होगा।
साथ ही संगठन ने मांग की है कि मोहम्मद एहसान के परिवार को शासन कोरोना से हुई मौत का शीघ्र मुआवजा देने के साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को शीघ्र ही सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments