हल्द्वानी न्यूज : शिक्षक लाल सिंह वाणी ने एडीएम को सौंपी स्कूलों के लिये फायदेमंद कार्ययोजना
हल्द्वानी। राजकीय इण्टर कालेज राजपुरा, हल्द्वानी के सहायक अध्यापक लाल सिंह वाणी ने विद्यालय में चलाये जा रहे मादक द्रव्य व्यसन दुरूपयोग एवं रोकथाम अभियान को लेकर अपर जिला अधिकारी, कैलाश सिंह टोलिया से मुलाकात की। एक तरफ जहाँ पुलिस प्रशासन मादक द्रव्य के अनुचित व्यापार में संलग्न व्यक्तियों पर सिकंजा कसने में लगी रहती है वहीं शिक्षक लाल सिंह वाणी भी छात्रों को मादक द्रव्य व्यसन से दूर रखने के लिये लम्बे समय से उन्हें जागरूक करने में लगे हैं। इस कार्य के लिये उन्हें अरविन्दो सोसाइटी नई दिल्ली ने माननीय रमेश पोखरियाल निशंक के हाथों राष्ट्रीय नवाचार पुरूष्कार से सम्मानित भी किया। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिये शिक्षक वाणी उनसे स्वलिखित प्रतिज्ञा का वाचन कराते हैं। उन्होंने अपर जिला अधिकारी नैनीताल कैलाश सिंह टोलिया को मादक द्रव्य व्यसन दुरूपयोग व रोकथाम अभियान से सम्बन्धित शोध कार्य की प्रति तथा जनपद व प्रदेशभर के स्कूलों के लिये फायदेमंद कार्ययोजना भी सौंपी जिसकी अपर जिला अधिकारी ने काफी प्रशंसा की।
शिक्षक वाणी विद्यालय स्तर पर प्रत्येक गतिविधि में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं। स्कूल चलो रैली के दौरान नुक्कड़ सभा करके अभिभावकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिये प्रेरित करने, विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के अलावा वे नवाचारी तरीके से अध्यापन करते हैं।