कोरोना ब्रेकिंग : रविवार को कम हुई कोरोना की रफ्तार, 878 नए केस सामने आए, 13 की हुई मौत, दून में 408 और हरिद्वार में 176 केस आए

देहरादून। रविवार का दिन कोरोना के लिहाज से भी प्रदेशवासियों के लिए राहत वाली खबर लेकर आया है। कल दो हजार से ज्यादा कोरोना पाजिटिव मिलने से घबराए लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि आज मात्र 878 कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। इसके अलावा 855 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में अब 12455 कोरोना एक्टिव केस हैं। आज 13 लोगों की मौत भी हुई है। जिनमें से एसटीएच हल्द्वानी व एम्स ऋषिकेश में 6—6 और दून मेडिकल कालेज में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मरने वालों का आंकड़ा पांच सौ की दहलीज पर आ पहुंचा है। आज यह आंकड़ा 491 हो गया। प्रदेश में अब तक 40963 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।
आज देहरादून में 408, हरिद्वार में 176, पौड़ी में 55, नैनीताल में 48, उत्तरकाशी में 44,पिथौरागढ़ में 31, अल्मोड़ा में 17, चमोली में 14, रुद्रप्रयाग में 13, चंपावत व उधमसिंह नगर में 11—11, बागेश्वर में दो कोरोना संक्रमित मिलने का दावा किया गया है।

