स्वरोजगार एवं स्टार्टअप को बड़े व्यवसायिक अवसर में बदलने के सिखाए गुर

👉 देवभूमि उद्यमिता योजना अंतर्गत उद्मिता विकास कार्यक्रम 🔥 कमल और नमिता ने दिए कई टिप्स सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर गौलापार…

स्वरोजगार एवं स्टार्टअप को बड़े व्यवसायिक अवसर में बदलने के सिखाए गुर

👉 देवभूमि उद्यमिता योजना अंतर्गत उद्मिता विकास कार्यक्रम

🔥 कमल और नमिता ने दिए कई टिप्स

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर गौलापार में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है।

आज के कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संदर्भदाता के रूप में भारतीय उद्यमीता संस्थान से कमल और सुश्री नमिता (संचालक बाबा एग्रो प्रोडक्ट) ने प्रशिक्षुओं के साथ उद्यमिता में उपलब्धि प्रेरणा प्रशिक्षण विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि किस प्रकार आज नये उद्यमी उपलब्धि प्रेरणा प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोज़गार एवं स्टार्टअप को बड़े व्यवसायिक अवसर में बदल सकते हैं।

कमल ने प्रशिक्षुओं को थीम आधारित समूह निर्माण की बुनियादी जानकारी दी और प्रशिक्षुओं के मध्य आपस में समूह का निर्माण किया । सुश्री नमिता ने बताया कि स्टार्टअप से भी पहले की चीज है प्रेरणा (मोटिवेशन)। एक प्रोजेक्ट के रूप में अपने आस—पास से एक समान विचार वाले लोगों को आपस में जोड़ना हमारी सफलता को कई गुणा बढ़ा देता है।

दिन के दूसरे सत्र में उपलब्धि प्रेरणा विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ॰ आशीष अंशु ने इस मॉडल के आकादमिक पक्ष को रेखांकित करते हुए मार्श मेलो सिद्धांत के माध्यम से स्टार्टअप और स्वरोज़गार में धैर्य के महत्व को बताया। अल्पावधि के साथ—साथ एक उद्यमी की पास दीर्घकालीन रणनीति का भी होना आवश्यक है।

इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने नवाचार एवं स्टार्टअप हेतु आने वाली चुनौतियों और उसका निष्पादन के संबंध में रिसोर्स पर्संस से मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रशिक्षुओं ने पूरे उत्साह से आज के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *