बदइंतजामी: छात्रावास में ना ही खिड़कियां और ना पानी, बड़ी मुश्किलें

बागेश्वर छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्रावास के छात्रों में गुस्सा एक माह में समस्या हल नहीं होने पर आंदोलन की धमकी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: छात्रसंघ पदाधिकारियों…

बागेश्वर छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्रावास के छात्रों में गुस्सा

एक माह में समस्या हल नहीं होने पर आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं छात्रावास के छात्रों ने संयुक्त रूप से डिग्री कॉलेज में स्थापित आंबेडकर छात्रावास की समस्याओं से जिला समाज कल्याण विभाग को अवगत कराया और कहा कि जरूरी सुविधा के अभाव में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने धमकी दी कि अगर माहभर के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा।

छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ ही छात्रावास में रह रहे छात्र शुक्रवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन भी किया और इसके बाद छह सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन कार्यालय में प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्रावास में भोजनशाला की व्यवस्था करने, शौचालयों की समसस्या दूर करने, ट्यूब लाइट, बल्ब, पंखे, शीशे, दरवाजे लगाने, छात्रावास में रंग-रोगन करने तथा पुस्तकालय में मैट की व्यवस्था करने की मांग की है। एक महीने के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। चेतावनी देने वालों में अध्यक्ष आशीष कुमार, सचिव कमलेश, बसंत कुमार, धीरज कुमार, दिपांशु कुमार, चंदन, प्रियांशु, जीवन, संजय आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *