Bageshwar News: जिले में 750 प्रधानमंत्री आवासों का लक्ष्य निर्धारित, 598 आवास हुए स्वीकृत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद में 2021-2022 में 750 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके तहत 598 आवास स्वीकृत किये गए हैं।
विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जनपद के पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद को प्रधानमंत्री आवासों का लक्ष्य 750 का रखा गया है। जिसने 598 आवास स्वीकृत किये गए है। जिसमें गरुड विकास खण्ड को 152, बागेश्वर विकास खण्ड को 190 व कपकोट विकास खण्ड को सर्वाधिक 256 आवास स्वीकृत किये गए है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 1.30 लाख की धनराशि स्वीकृत किये है। जिसमें प्रथम चरण में 60 हजार, दूसरे में 40 तथा अंतिम किश्त 30 हजार की दी जाएगी। जिसमें एक कमरा, एक किचन एक शौचालय बनाया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, पुष्पा देवी आदि ने पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति का प्रमाणपत्र दिए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, बीडीओ आलोक भंडारी, गंगा गिरी गोस्वामी, आदि मौजूद थे।