Almora : मेडिकल कॉलेज की नियुक्तियों में बरतें पारदर्शिता, स्थानीय युवाओं को मिले प्राथमिकता, धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने मेडिकल कालेज में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल शुरू करते हुए स्थानीय युवा बेरोजगारों को प्राथमिकता देने…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने मेडिकल कालेज में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल शुरू करते हुए स्थानीय युवा बेरोजगारों को प्राथमिकता देने की मांग की है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य को आज इस आश्य का ज्ञापन सौंपा गया।

मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में पहुंचे युवाओं ने आज मंगलवार को मेडिकल कालेज के प्राचार्य को सौंपे ज्ञापन में कहा कि रिक्त पदों पर नियुक्ति संबंधित विज्ञापनों को दैनिक व स्थानीय समाचार पत्रों में निकलवाने तथा स्थानीय युवा बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाये।

किरौला ने कहा कि मेडिकल कालेज में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में बाहरी एजेंसियों के माध्यम से स्थानीय प्रशिक्षित बेरोजगारों के अलावा अन्य लोगों को गुपचुप तरीके से रखा जायेगा तो स्थानीय युवा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय से लगातार बेरोजगारी दर बढ़ते जा रही है।

इस विषय को भी ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज में समूह ग, समूह घ तथा संविदा पर विभिन्न वर्गों के पदों हेतु स्थानीय नागरिकों को प्राथमिकता दी जाये। जिससे कुशल तथा तकनीकी रूप से दक्ष कई युवाओं को पहाड़ में ही रोजगार उपलब्ध हो सके। जिससे पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी। नियुक्ति प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता अपनायी जानी चाहिए।

ज्ञापन सौंपने वालों में मंच संयोजक विनय किरौला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद सिंह कनवाल, वीरेन्द्र कनवाल, गिरीश तिवारी, मयंक पंत, राजेन्द्र कनवाल, मुन्ना लटवाल, अभी कनवाल, मुकेश लटवाल, विवेक कनवाल, भास्कर देवड़ी, कमलेश सनवाल, नवीन कुमार, सागर कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *