Breaking NewsDehradunUttarakhand

कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर लगी मुहर, इनको मिलेंगे तीन गैस सिलेंडर मुफ्त

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami)ने कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में कई महत्‍वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें कई बिंदुओं पर कैबिनेट की मुहर लगी। गुरुवार को आयोजित कैबिनेट में राज्‍य में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जाने का निर्णय लिया गया। इस योजना से 1 लाख 84 हजार 142 परिवार लाभान्वित होंगे। सरकार पर प्रतिवर्ष 55 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

Uttarakhand Cabinet Meet

➡️ श्री केदारनाथ परिसर निर्माण के संबंध में जिन भवनों को 1 मंजिल से बढ़ाकर 2 मंजिल करनी है उनके लिये संबंधित ठेकेदार को उसी दर पर कार्य करने की मंजूरी दी गयी।

➡️ अंतिम विधानसभा सत्रावसान की औपचारिक अनुमोदन प्रदान किया गया।
➡️ गेंहू खरीद पर किसानों को प्रति कुंतल 20 रुपये बोनस देने का निर्णय दिया गया।

➡️ हरिद्वार जिला पंचायत निर्वाचन के संबंध में निर्णय लिया गया कि एडवोकेट जनरल से उक्त के संबंध में विधिक पहलू से अवगत करायेंगे। इस मामले में मामले में अगली कैबिनेट में होगा निर्णय।

➡️प्रदेश के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को हर वर्ष की तरह इस बार भी तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा। इससे संबंधित लाभार्थियों की संख्या 1 लाख 84 हजार 142 परिवार लाभान्वित होंगे। तथा इस पर कुल 55 करोड़ रू. का व्यय भार होगा।

➡️ पशुपालन विभाग में कृत्रिम गर्भाधान करने वाले कार्मिकों को पूर्व की भांति मैदान में 40 रू. और पहाड़ में 50 रू. दिया जायेगा।

➡️ गन्ना विभाग द्वारा शासकीय गारंटी दी जाती है इसके ऊपर प्रतिभूति शुल्क गन्ना विभाग को देना होता है, अधिनियम के अनुसार यह धनराशि गन्ना विभाग, शासन को निशुल्क रूप में देगा। यदि गन्ना मूल्य भुगतान के लिये गन्ना विभाग को धन की आवश्यकता होगी तो उसकी प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। यदि इस शुल्क को देने के लिये धन की आवश्यकता होगी तो सरकार वित्तीय सहायता देगी।

Uttarakhand : वकील बना नशे का सौदागर, 300 नशीली गोलियों और 742 इंजेक्शनों के साथ ​गिरफ्तार

Google translation में 24 नयी भाषाओं को जोड़ा गया, अब भोजपुरी भी शामिल

रेलवे ने एक झटके में 19 बड़े अफसरों को नौकरी से निकाला

Haldwani Update : NGT ने दिए हल्द्वानी के दो क्रशर बंद करने के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती