बागेश्वर : यहां पशुओं चारे में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे द्यांगण गांव में रविवार की रात सूखे घास के ढेर में आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच…

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे द्यांगण गांव में रविवार की रात सूखे घास के ढेर में आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दलकल विभाग को दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए। भारी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया। तब तक सात ढेर जलकर राख हो गए। अब किसानों के सामने पशुओं के चारे का संकट गहरा गया है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम द्यांगण गावं में घास के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते घास के गठ्ठरो में लगी आग फैलने लगी। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड प्रभारी महेश चंद्र ने तत्काल अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला। गट्ठरों में लगी आग की लपटें फैलने से आसपास के लोग भयभीत हो गए। फायर यूनिट द्वारा मिनी हाई प्रेसर पम्प व मोटर फायर इंजन की सहायता से आग पर काबू पाया।

आग लगने से मनोहर सिंह पुत्रआन सिंह के दो, जगदीश सिंह पुत्र पूरन सिंह, कैलाश सिंह पुत्र आन सिंह, घास के दो ढेर समेत कुल सात ढेर जल गए। आग बुझाने के बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम का आभार जताया। आग बुझाने वाली टीम में गणेश चंद्र, त्रिलोक राम, चंद्र राम, चंद्र प्रकाश, आनंद सिंह, जितेंद्र पाल, रवि सिंह, सूर्य प्रकाश, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे। इधर ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *